scriptDoctors safety पर अवकाश के बाद होगी सुनवाई, SC ने आदेश देने से किया इनकार | SC refused to pass any order on Doctors safety | Patrika News
विविध भारत

Doctors safety पर अवकाश के बाद होगी सुनवाई, SC ने आदेश देने से किया इनकार

Supreme court Doctors Safety पर अवकाश के बाद होगी सुनवाई
वकील Alok Alakh Shrivastava ने Doctor Safety को लेकर दायर की थी याचिका
सरकार डॉक्‍टरों को मुहैया कराए सुरक्षा

Jun 18, 2019 / 02:37 pm

Dhirendra

Supreme court Doctors Safety

सुप्रीम कोर्ट में सरकारी डॉक्‍टरों की सुरक्षा पर सुनवाई आज, सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग

नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को Doctors Safety के मुद्दे पर ममता सरकार को आदेश देने से इनकार कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा है कि अवकाश के बाद वकील अलख आलोक श्रीवास्‍तव की याचिका पर संबंधित कोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि याचिकाकर्ता अलख श्रीवास्‍तव ने शीर्ष अदालत के समक्ष याचिका (Petition) दायर कर डॉक्‍टरों की सुरक्षा (Doctors Safety) सुनिश्चित करने के लिए ममता सरकार को जरूरी आदेश देने की मांग की थी।
दूसरी ओर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने मंगलवार को शीर्ष अदालत में एक हस्‍तक्षेप याचिका दायर की है। आईएमए ने Doctors Safety को लेकर याचिकाकर्ता अलख आलोक श्रीवास्तव के तर्क का समर्थन किया है।
कठुआ गैंगरेप केस में आ सकता है नया मोड़, चैट रिकॉर्ड से बढ़ सकती है विशाल की मुश्किल

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

सर्वोच्‍च अदालत में दाखिल याचिका में देशभर के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। साथ ही याचिकाकर्ता ने कोलकाता मेडिकल कालेज में डॉक्टर पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का पश्चिम बंगाल सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया है।
https://twitter.com/ANI/status/1140859918464901121?ref_src=twsrc%5Etfw
सादी वर्दी में तैनात हों सुरक्षाकर्मी

दरअसल, दिल्ली के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका दाखिल कर सरकारी डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि हर सरकारी अस्पताल में सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं।
मोदी सरकार 2.0 का लक्ष्यः स्‍वच्‍छ भारत अभियान की तर्ज पर हर घर तक पहुंचे पाइपलाइन

ममता सरकार को आदेश दे शीर्ष अदालत

अधिवक्ता अलख आलोक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार को 10 जून को एनआरएस मेडिकल कालेज अस्पताल कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों पर हमला करने वाले हमलावरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
अस्तित्व के संकट से गुजर रही कांग्रेस ?

7 दिन से हड़ताल पर है डॉक्‍टर

बता दें कि कोलकाता के NRS मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत के बाद दो जूनियर डॉक्‍टरों से हुई मारपीट के विरोध में प्रदेश के जूनियर डॉक्टर सात दिनों से हड़ताल पर हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आह्वान पर पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों के समर्थन में आज देशव्‍यापी हड़ताल जारी है। इस हड़ताल में पांच लाख से ज्‍यादा डॉक्‍टर शामिल हैं। केवल इमरजेंसी और कैजुअल्टी सेवाएं चालू हैं। एम्‍स के डॉक्‍टर्स भी हड़ताल पर हैं। हड़ताली डॉक्‍टरों की मांग है कि पश्चिम बंगाल की सरकार अस्‍पताल के डॉक्‍टरों को सुरक्षा मुहैया कराए।
बिहार में चमकी बुखार से 93 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बिहार सरकार से

दूसरी तरफ मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्‍टरों की सभी मांगें मान ली है। मंगलवार को एनआरएस कॉलेज में सीएम ममता बनर्जी मेडिकल कॉलेजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी।

Hindi News / Miscellenous India / Doctors safety पर अवकाश के बाद होगी सुनवाई, SC ने आदेश देने से किया इनकार

ट्रेंडिंग वीडियो