scriptDelhi Health Minister Satyendar Jain का बयान- Delhi में 2 सप्ताह में हो सकते हैं Corona के 56 हजार केस | Satyendar Jain said 56 thousand Coronavirus cases may be 2 weeks | Patrika News
विविध भारत

Delhi Health Minister Satyendar Jain का बयान- Delhi में 2 सप्ताह में हो सकते हैं Corona के 56 हजार केस

Delhi Health Minister Satyendra Jain ने कहा दो हफ्ते में दिल्ली में COVID-19 मरीजों की संख्या 56 हजार तक पहुंच सकती है
Satyendra Jain सोमवार को Coroavirus के विषय में Delhi Government की तैयारियों पर बात कर रहे थे

 
 

Jun 08, 2020 / 09:57 pm

Mohit sharma

Delhi Health Minister Satyendra Jain ने कहा दो हफ्ते में दिल्ली में COVID-19 मरीजों की संख्या 56 हजार तक पहुंच सकती है

Delhi Health Minister Satyendra Jain ने कहा दो हफ्ते में दिल्ली में COVID-19 मरीजों की संख्या 56 हजार तक पहुंच सकती है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Coronavirus in Delhi ) में अगले 14 दिनों के दौरान कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) लोगों की संख्या बढ़कर दोगुनी होने की आशंका है। फिलहाल यहां करीब 29 हजार कोरोना ( Coronavirus ) मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली सरकार ( Delhi Goverment ) के एक अनुमान के मुताबिक जिस दर से कोरोना पॉजिटिव रोगियों ( Coronavirus patients ) की संख्या बढ़ रही है, दो सप्ताह में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो सकती है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Delhi Health Minister Satyendra Jain ) ने कहा, अगले दो हफ्ते में दिल्ली में कोरोना वायरस ( COVID-19 ) के मामलों की संख्या 56 हजार तक पहुंच सकती है।

Kerala: Pregnant Elephant की मौत केस में Environment Ministry का बयान, गलती से खाया पटाखों से भरा फल

https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

सत्येंद्र जैन सोमवार को कोरोना वायरस के विषय में दिल्ली सरकार की तैयारियों पर बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, मौजूदा समय में कोरोना मरीजों के लिए दिल्ली के अस्पतालों में 8500-9000 बेड उपलब्ध हैं। अगले 15 दिनों में कोरोना मरीजों के लिए 15000 से 17000 तक बेड उपलब्ध करा दिए जाएंगे। सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में 14-15 दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं। लगता है कि दो हफ्ते में दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले 56 हजार तक पहुंच जाएंगे। सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को लेकर केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाया और कहा कि केंद्र अगर समय रहते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा देता तो हालात ज्यादा बेहतर हो सकते थे।

LG Anil Baijal ने पलटा Delhi Government फैसला, अब दिल्ली को Hospitals में सबको मिलेगा इलाज

https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1269889260708118528?ref_src=twsrc%5Etfw

दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 812 हो गई है। इसके साथ ही बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 1282 नए मरीजों का पता लगा है। नए मामले सामने आने के बाद रविवार को दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 28,936 हो गई। इनमें से 10,999 कोरोना रोगी अभी तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 17,125 एक्टिव कोरोना रोगी अभी भी अपना उपचार करा रहे हैं।

Home Minister Amit Shah ने दिल्ली से BJP Jan Samvad Rally कर Odisha पर साधा निशाना

दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण यहां कोरोना हॉटस्पॉट्स की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली में हॉटस्पॉट्स की संख्या बढ़कर 169 हो चुकी है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, 12,213 कोरोना रोगियों को उनके घरों में ही आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।

Hindi News / Miscellenous India / Delhi Health Minister Satyendar Jain का बयान- Delhi में 2 सप्ताह में हो सकते हैं Corona के 56 हजार केस

ट्रेंडिंग वीडियो