पाकिस्तान से 117 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची समझौता एक्सप्रेस
Samjhauta Express सुबह करीब सवा आठ बजे दिल्ली पहुंची
सुबह 1.30 बजे अटारी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी ट्रेन
पाकिस्तान ने गुरुवार को बीच रास्ते में ही रोक दी थी ट्रेन
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। भारत सरकार के इस फैसले से बैखलाए पाकिस्तान ने सभी राजनयिक रिश्ते खत्म कर दिए हैं। वहीं, गुरुवार को पाक ने समझौता एक्सप्रेस को भी बीच में ही रोक दिया था। लेकिन, बातचीत के बाद आज सुबह समझौता एक्सप्रेस 117 यात्रियों को लेकर दिल्ली पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, समझौता एक्सप्रेस आज सुबह डेढ़ बजे अटारी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी और अपने तय समय से साढ़े 4 घंटे देरी से दिल्ली पहुंची। कुल 117 यात्रियों में 76 भारतीय और 41 पाकिस्तानी यात्री शामिल हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया था और ट्रेन को अटारी रेलवे स्टेशन पर छोड़कर पाकिस्तानी ड्राइवर और गाइड अपने वतन वापस लौट गए थे।
सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर समझौता एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन पहुंची तो माहौल काफी भावुक था। परिजनों को देखकर कई लोगों की आंखों में आंसू भी आ गए थे। भारत और पाकिस्तान को जोड़ने वाली इस ट्रेन सर्विस को पाकिस्तान ने बंद कर दिया है। इस खबर पर कई लोगों ने दुख भी जताया है।
यहां आपको बता दें कि घाटी से आर्टिकल 370 खत्म होते ही पाकिस्तान लगातार भारत को चेतावनी दे रहा है। पाक ने अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है। साथ ही इस मुद्दे को UN में उठाने की धमकी भी दे रहा है। अब देखना यह है कि दोनों देशों के बीच आगे किस तरह के संबंध स्थापित होते हैं।