गंध और स्वाद की कमी के साथ सिरदर्द
राजधानी के मूलचंद अस्पताल ने एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में ब्रेन हैमरेज और 50 फीसदी अन्य तंत्रिका संबंधी दिक्कतें खतरनाक रूप से बढ़ रही हैं। इस बारे में बात करते हुए अस्पताल की सीनियर न्यूरोसर्जन डॉ. आशा बक्शी ने बताया कि कोविड को मात देने के दो से तीन महीने के बाद इस तरह के मामलों में इजाफा हुआ है। डॉ. बक्शी ने कहा कि 37 प्रतिशत मरीजों को सिरदर्द जैसी परेशानियां हो रही है। इसके अलावा 26 प्रतिशत मरीजों सूंघने से लेकर स्वाद की क्षमता में कमी आई है।
सावन आज से शुरू, कोरोना महामारी के कारण इस बार भी हरिद्वार से जल नहीं ले पाएंगे कांवड़िए
बढ़ रहा है मौत का खतरा
रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों में सामान्य तौर पर 49 प्रतिशत एनसैफैलोपैथी के लक्षण पाए गए है। इनके अलावा मरीजों में 17 फीसदी कोमा और 6 फीसदी स्ट्रोक जैसे लक्षण भी मिले है। डॉ. आशा बक्शी का कहना है कि इस तरह की बीमारियों की वजह अस्पतालों में मौत का खतरा बढ़ा है। कोरोना की चपेट में आने के बाद मरीज को बे समय के लिए न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो रही है।
Covid 19 Vaccine वैक्सीन की ब्लैकमार्केटिंग, लड़ पड़ी महिलाएं, बुलानी पड़ी पुलिस
फेफड़ों के अलावा दूसरे अंग भी प्रभावित
कोरोना से संक्रमित मरीज नेगेटिव होने के बाद भी कई दिनों या महिनों तक उससे जुड़े लक्षणों का अनुभव होता रहता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह वायरस सबसे पहले फेफड़ों को प्रभावित करता है। यह किडनी, लिवर, हृदय और रक्त वाहिकाओं को भी प्रभावित कर सकता है। कोरोना संक्रमण बाद कई मरीजों में नसों में सुन्नपन्न, अवसाद, भूलने की बीमारी जैसे लक्षण नजर आए है।