scriptजानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट | Research says lockdown helping to prevent Coronavirus in Country | Patrika News
विविध भारत

जानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन जारी
लॉकडाउन से कोरोना के संभावित केसों में 83 से 85 प्रतिशत तक की कमी

Apr 02, 2020 / 08:41 pm

Mohit sharma

जानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट

जानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के प्रकोप ( Coronavirus outbreak ) के चलते देश में 21 दिन का लॉकडाउन ( Lockdown ) जारी है। 14 अप्रैल तक चलने वाले इस लॉकडाउन में लोगों को भले ही कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन इससे कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के केसों को कम करने में मदद अवश्य मिल रही है।

यह हम नहीं, बल्कि कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) पर शोध कर रहे वैज्ञानिक कह रहे हैं। एक शोध के अनुसार लॉकडाउन से कोरोना वायरस ( Coronavirus Infection ) के संभावित केसों में 83 से 85 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है।

ककोरोना वायरस: दिल्ली पुलिस को महिला आयोग का नोटिस, GB रोड पर रहने वाली महिलाओं का जाना हाल

 

u.png

उत्तर प्रदेश की शिव नादर यूनिवर्सिटी की स्टडी में सामने आया है कि लॉकडाउन के कारण कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वालों को क्वारंटाइन किया जा रहा है।

स्टडी में खुलासा हुआ है कि अगर लॉकडाउन जैसा कदम न उठाया जाता तो कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या ढ़ाई लाख तक पहुंच सकती थी जबकि पांच हजार से अधिक लोग अभी तक अपनी जान गवां चुके होते।

Coronavir कोरोना वायरस स के लिए सॉफ्ट टारगेट हैं सिगरेट पीने वाले, जाने संक्रमण का खतरा इतना क्यों?

u1.png

यूनिवर्सिटी के एस्सिटेंट प्रोफेसर समित भट्टाचार्य के अनुसार लॉकडाउन की वजह से 80 से 90 प्रतिशत आबादी सामुदायिक दूरी में रह रही है।

प्रोफेसर भट्टाचार्य ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार लॉकडाउन के 20वें दिन तक में कोरोना के 83 प्रतिशत मामले कम हो सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1965 तक पहुंच गई है। जबकि 50 से अधिक लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/covid-19-aiims-resident-doctor-in-delhi-also-coronavirus-positive-5958698/" target="_blank" rel="noopener">कोविड—19: दिल्ली में एम्स का डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव, क्वारंटाइन में स्टॉफ

 

Hindi News / Miscellenous India / जानें अगर लॉकडाउन न होता तो अब तक कितने लोगों को चपेट में ले चुका होता कोरोना? पढें रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो