शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das ) ने कहा कि YES बैंक का SBI में विलय नहीं किया जाएगा। एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में RBI गवर्नर ने कहा कि अगले हफ्ते YES बैंक के लिए पुनर्गठन योजना ( Scheme of reconstruction) की घोषणा की जा सकती है।
जबकि अगले बुधवार तक कैबिनेट से इस प्लान की मंजूरी मिल सकती है।
PM मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर क्यों देखा जा रहा आरिफा जान की कहानी का वीडियो?
आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने YES बैंक बोर्ड को 30 दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया है। नियामक बैंक ने इसके लिए आरबीआई के पूर्व एफओ प्रशांत कुमार को YES बैंक का प्रशासक नियुक्त किया है।
इसके साथ ही खाताधारकों पर एक माह में 50,000 रुपए से अधिक निकालने पर भी रोक लगा दी गई है।
वहीं , मुंबई की एक विशेष अदालत ने रविवार को यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 11 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) की हिरासत में भेज दिया।
महिला दिवस पर कवित्री बनीं डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल, पढ़ी यह कविता
दिल्ली: पुलिस के हत्थे चढ़े ISIS के दो संदिग्ध आतंकी, बड़ी साजिश को अंजाम देने के फिराक थे दंपति
कपूर को रविवार तड़के लगभग चार बजे प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने 30 घंटे तक पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
ED ने रविवार को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भारत के सबसे हाई प्रोफाइल बैंकरों में से एक यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को गिरफ्तार कर लिया।