विविध भारत

जो वक्त के साथ नहीं बदलते, खाक हो जाते हैं, अरबपति पिता को सड़क पर लाने वाले बेटे गौतम सिंघानिया ने कहा

जूनियर सिंघानिया ने कहा कि अगर आप एक पेड़ की तरह कठोर और अड़े रहेंगे तो गिरा दिए जाएंगे या फिर तोड़ दिए जाएंगे।

Aug 11, 2017 / 05:14 pm

Chandra Prakash

नई दिल्ली। कभी 12 हजार करोड़ के मालिक रहे विजयपत सिंघानिया ने जब बेटे पर गौतम सिंघानिया पर संपत्ति मिलने के बाद बदल जाने और एक-एक पैसे के लिए मोहताज करने का आरोप लगाया तो व्यापार जगत स्तबध हो गया। पिता के गंभीर आरोपों के बाद बेटे और रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंधानिया ने अपना पक्ष रखा है। गौतम ने कहा कि रेमंड के चेयरमैन और एक पुत्र के तौर पर मेरी जिम्मेदारी अलग-अलग है।

अड़े रहेंगे तो गिरा दिए जाएंगे
पिता विजयपत सिंघानिया द्वारा लगाए गए आरोपों पर एक साक्षात्कार के दौरान गौतम सिंघानिया यानि जूनियर सिंघानिया ने कहा कि अगर आप एक पेड़ की तरह कठोर और अड़े रहेंगे तो गिरा दिए जाएंगे या फिर तोड़ दिए जाएंगे। जो लोग समय के साथ खुद को बदलेंगे नहीं वो रास्ते से किनारे लगा दिए जाएंगे। जो वक्त के साथ नहीं बदलते, खाक हो जाते हैं।
‘दुनिया के साथ बदल रहे हैं हम’
जूनियर सिंघानिया ने कहा कि दुनियाभर के उद्योग तेजी से बदल रहे हैं, ऐसे दौर में अगर आपको उन्हें टक्कर देना है तो खुद में बदलाव करना बेहद जरुरी है। आज बाजार में रेमंड एक नए अवतार में है। हमने प्रबंधन में बड़ा बदलाव किया है। एडवाइजरी बोर्ड और कॉर्पोरेट एडमिस्ट्रेटर में ऊंचे स्तर पर बड़ा फेरबदल कर आगामी दो साल ही नहीं बल्कि 20 वर्षों के लिए अपना स्थान बनाया है।
किराए के मकान में कर रहे हैं गुजर-बसर

रेमंड लिमिटेड को अपने बेटे गौतम को सौंपने के बाद अब विजयपत सिंघानिया मुंबई के ग्रैंड पराडी सोसायटी में किराए के मकान में रह रहे हैं। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार विजयपत सिंघानिया ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मालाबार हिल्स में अपने ड्यूपलेक्स घर का कब्जा मांगा था। इसके बाद बुधवार को सिंघानिया के वकील ने कोर्ट को बताया कि विजयपत कैसे पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं।
Singhania house
कोर्ट में बताई पीड़ा
अपार्टमेंट में अपने हिस्से के लिए वीनादेवी और अनंत ने पहले से ही एक संयुक्त याचिका दायर की हुई है, वहीं अक्षयपत ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अलग याचिका दायर की है। विजयपत सिंघानिया के वकील दिनयर मेडन ने कोर्ट को बताया कि 78 वर्षीय सिंघानिया ने अपनी सारी संपत्ति अपने बेटे के नाम कर दी, लेकिन बेटा अब उनपर ध्यान नहीं दे रहा है।
1000 करोड़ के शेयर भी बेटे को दे दिए
वकील ने बताया कि सिंघानिया ने कंपनी में अपने सारे शेयर अपने बेटे के हिस्से में दे दिए। इन शेयर्स की कीमत 1000 करोड़ रुपये के करीब थी। आरोप है कि सिंघानिया की गाड़ी और ड्राइवर भी छीन लिए गए हैं।
1960 में बना था 14 मंजिला मकान
1960 में बने इस मकान तब 14 मंजिला था। बाद में इस बिल्डिंग के 4 ड्यूपलेक्स रेमंड की सब्सिडरी पश्मीना होल्डिंग्स को दे दिए गए। साल 2007 में, कंपनी ने इस बिल्डिंग को फिर से बनवाने का फैसला किया। समझौते के मुताबिक सिंघानिया और गौतम, वीनादेवी (सिंघानिया के भाई अजयपत सिंघानिया की विधवा), और उनके बेटों अनंत और अक्षयपत सिंघानिया को एक-एक ड्यूपलेक्स मिलना था। इसके लिए उन्हें 9 हजार प्रति वर्ग फीट की कीमत चुकानी थी।

Hindi News / Miscellenous India / जो वक्त के साथ नहीं बदलते, खाक हो जाते हैं, अरबपति पिता को सड़क पर लाने वाले बेटे गौतम सिंघानिया ने कहा

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.