scriptSun Halo: हैदराबाद के आसमान में सूरज के चारों ओर दिखा सतरंगी छल्ला, जानिए कब बनती है ऐसी स्थिति | Rare 22 Degree Circular Sun Halo spotted in Hyderabad all what you need to know | Patrika News
विविध भारत

Sun Halo: हैदराबाद के आसमान में सूरज के चारों ओर दिखा सतरंगी छल्ला, जानिए कब बनती है ऐसी स्थिति

Sun Halo हैदराबाद में सूरज के चारों ओर दिखा अद्भुत नजारा, इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक भी नहीं कर सकते भविष्यवाणी

Jun 02, 2021 / 02:44 pm

धीरज शर्मा

Rare 22 Degree Circular Sun Halo spotted in Hyderabad

Rare 22 Degree Circular Sun Halo spotted in Hyderabad

नई दिल्ली। हैदराबाद ( Hyderabad ) के लोगों के लिए 2 जून का दिन कुछ खास रहा। पहला तो तेलंगाना ( Telangana ) का स्थापना दिवस था। वहीं दूसरा आसमान में बना अद्भुत नजारा।

दरअसल हैदराबाद के लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब उन्हें आसमान में सूरज के चारों ओर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला। सूरज के चारों ओर एक गोल सतरंगी इंद्रधनुष दिखा, जिसे सन हालो ( Sun Halo ) के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ेँः रिपोर्टः सुरक्षित नहीं आपकी Maggi, खुद Nestle ने माना 60 फीसदी प्रोडक्ट अनहेल्दी

284.jpg
हैदराबाद में बुधवार की दोपहर लोगों को आसमान में कुछ खास नजारा देखने को मिला। सूर्य के चारों ओर एक चमकीला ‘हेलो’ दिखाई देने लगा। स्थानीय लोगों ने आसमान में इंद्रधनुष के रंग की तरह दिखने वाले सतरंगी छल्ले के नजारे का लुत्फ उठाया।
सूर्य इंद्रधनुषी वलय से घिरा हुआ है, जिसमें लाल और नीला दोनों रंग प्रमुखता से प्रदर्शित होते हैं। कई लोगों ने अपने घरों से बाहर आकर सूरज की तस्वीरें ली हैं। कुछ उत्साही लोगों ने सेल्फी भी ली है, जिसमें सूरज पृष्ठभूमि में है।
‘सन हेलो’ एक प्रकाशीय घटना है, जो वायुमंडल में निलंबित बर्फ के कण के साथ प्रकाश के संपर्क में आने से उत्पन्न होती है।

ऐसे बनती है ये स्थिति
जानकारों की मानें तो जब सूरज धरती से 22 डिग्री के ऐंगल पर होता है तो आसमान में सिरस क्लाउड ( ऐसे बादल जिनकी परत काफी पतली हो ) की वजह से यह रिंग बन जाती है। जब सूरज के आसपास नमी भरे बादल होते हैं तब यह घटना होती है।
यह भी पढ़ेँः SBI का ग्राहकों के लिए अलर्ट, 30 जून तक निपटा लें ये काम, वरना बैंकिंग में आ सकती है मुश्किल

इसलिए खास है ये नजारा
भारत में इस तरह के नजारे का दिखना काफी खास है। क्योंकि आमतौर पर ये नजारे ठंडे देशों में देखने को मिलते हैं। ऐसे में दक्षिण राज्यों में ये नजारा और भी चौंकाने वाला है। एक हफ्ते पहले भी बेंगलूरु में ऐसा नजारा देखने को मिला था। वहीं 26 अप्रैल को ऐसा नजारा झांसी में भी देखने को मिला था।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस तरह की घटना को लेकर पहले से भविष्यवाणी भी नहीं की जा सकती है।

Hindi News / Miscellenous India / Sun Halo: हैदराबाद के आसमान में सूरज के चारों ओर दिखा सतरंगी छल्ला, जानिए कब बनती है ऐसी स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो