scriptRam Mandir Bhoomi Poojan : अयोध्या में पीएम मोदी के आसपास होगा कोरोना निगेटिव जवानों का घेरा , जानिए क्यों? | Ram Mandir Bhoomi Poojan: There will be a positive circle of corona negative soldiers around PM Modi in Ayodhya, know why? | Patrika News
विविध भारत

Ram Mandir Bhoomi Poojan : अयोध्या में पीएम मोदी के आसपास होगा कोरोना निगेटिव जवानों का घेरा , जानिए क्यों?

PM Modi की सुरक्षा के लिए 45 वर्ष से कम उम्र के जवान होंगे तैनात।
200 Covid-19 निगेटिव जवान होंगे PM मे इर्द—गिर्द तैनात।
कार्यक्रम स्थल की ओर कोई भी निजी वाहन नहीं जा सकेगा।

Aug 01, 2020 / 02:35 pm

Dhirendra

PM Modi

200 Covid-19 निगेटिव जवान होंगे PM मे इर्द—गिर्द तैनात।

नई दिल्ली। श्री राम मंदिर भूमि पूजन ( Shri Ram Mandir Bhoomi Poojan ) के सिलसिले में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) अयोध्या ( Ayodhya ) में होंगे। कोरोना संकट ( Coronavirus Crisis ) के बीच भूमि पूजन कार्यक्रम में उनके आगमन को देखते हुए इस बार खास सुरक्षा-व्यवस्था ( Special security system ) तैयारी है। इसके लिए विशेष रणनीति तैयार कर ली गई है। खासकर कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है।
पीएम नरेंद्र मोदी ( Pm Narendra Modi ) के अयोध्या के दौरे के मद्देनजर उनके आसपास सुरक्षा घेरे में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के लिए दो खास मानक तय किए गए हैं। पहला ऐसे पुलिसकर्मी जिनकी उम्र 45 वर्ष से कम है और चुस्त-दुस्त हैं और ऐसे पुलिसकर्मी जो कोविद-19 टेस्ट में निगेटिव ( Covid-19 Negetive Police Force ) पाए गए हैं। यानि इस बार अयोध्या दौरे के दौरान पीएम कोरोना निगेटिव जवानों के घेरे में होंगे। उनके इर्द—गिर्द केवल उन जवानों का घेरा होगा जो कोरोना निगेटिव होंगे।
Ram Mandir Bhoomi Poojan : दलित महामंडलेश्वर को नहीं मिला आमंत्रण, सवाल उठने पर VHP ने दी ये सफाई

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के ऐसे 200 से अधिक पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर लिया गया है। यह काम यूपी के डीजीपी की देखरेख में जारी है। चिन्हित जवानों को 5 अगस्त की ड्यूटी तक अपनी सुरक्षा को लेकर खास एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के आसपास करीब 35 जवानों को दूसरे चक्र के सुरक्षा घेरे में लगाया जाएगा। इनर रिंग में ऐसे अन्य पुलिसकर्मी भी मुस्तैद रहेंगे।

इसके अलावा अयोध्या में भूमि पूजन ( Bhoomi Poojan ) के दिन सुरक्षा का अभूतपूर्व घेरा ( Unprecedented security circle ) होगा। पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में 75 से अधिक स्थानों पर बैरीकेडिंग कर सघन चेकिंग कराई जाएगी।
सुरक्षा की तैयारी इस लिहाज से है कि 5 अगस्त को यहां बिना चेकिंग प्वाइंट ( Checking Point ) से गुजरे कोई भी व्यक्ति अपने कदम आगे नहीं बढ़ा सकेगा। आतंकी हमले की आशंका के दृष्टिगत तीन अगस्त से ही चेकिंग और कड़ी हो जाएगी। पुलिस दो दिन पहले से ही चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी।
Sushant singh case: रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में इस दिन हो सकती है सुनवाई

इतना ही नहीं अयोध्या के आसपास के जिलों में भी संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। इन जिलों से अयोध्या की ओर जाने वाले हर वाहन पर कड़ी नजर रखने व हर संदिग की सघन तलाशी लिए जाने के निर्देश हैं।
बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल की ओर कोई भी निजी वाहन ( Private Vehicle ) नहीं जा सकेगा। अयोध्या में करीब 4000 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की योजना है। इसके अलावा पीएसी और अर्द्धसैनिक बल के जवान व एटीएस कमांडो भी मुस्तैद रहेंगे।

Hindi News / Miscellenous India / Ram Mandir Bhoomi Poojan : अयोध्या में पीएम मोदी के आसपास होगा कोरोना निगेटिव जवानों का घेरा , जानिए क्यों?

ट्रेंडिंग वीडियो