scriptअयोध्या विवाद पर फैसला आते ही बढ़ाई गई रामलला के मुख्य संत की सुरक्षा, पुलिस बल तैनात | Ram Lalla chief saint Security increased after verdict on Ayodhya | Patrika News
विविध भारत

अयोध्या विवाद पर फैसला आते ही बढ़ाई गई रामलला के मुख्य संत की सुरक्षा, पुलिस बल तैनात

अयोध्या राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रामलला के संतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई
प्रशासन ने रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के घर के बाहर दर्जनभर पुलिसकर्मियों को तैनात किया

Nov 10, 2019 / 01:20 pm

Mohit sharma

g.png

नई दिल्ली। देश के बहुप्रतिक्षित मामले अयोध्या राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद रामलला के संतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अयोध्या पर फैसले आने के अगले दिन ही प्रशासन ने रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के घर के बाहर दर्जनभर पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। इसके साथ ही उनके घर के आसपास के इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में फैसला सुनाते हुए सरकार को तीन माह के भीतर एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस ट्रस्ट को ही मंदिर निर्माण की योजना बनाने का अधिकार दिया है।

पीएम मोदी ने अचानक ममता बनर्जी को क्यों मिलाया फोन, दोनों के बीच हुई यह बातचीत कि..

वहीं, अयोध्या मामले में शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने राम लला के पक्ष में फैसला सुनाया। अदालत में उनकी अगुआई विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता त्रिलोकी नाथ पांडे ने की। शिशु भगवान राम के ‘नेक्स्ट फ्रेंड (सखा)’ पांडे पिछले एक दशक से मामले में पक्षकार बने हुए हैं।पांडे ने कहा है कि राम जन्मभूमि के मुद्दे पर हिंदुओं में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। बीबीसी को हाल ही में दिए बयान के हवाले से पांडे (75) ने कहा कि ईश्वर की अगुआई करना सम्मान का काम है। यह सोचकर कि इस काम के लिए करोड़ों हिंदुओं के बीच मुझे चुना गया है, मेरे अंदर गर्व और खुशी फैल जाती है।

भाजपा के इस दिग्गज नेता का हुआ एक्सीडेंट, खबर लगते ही समर्थकों में मचा हड़कंप

राम लला विराजमान एक नवजात भगवान राम हैं, जिन्होंने 1989 में अपने ‘नेक्स्ट फ्रेंड’ तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश देवकी नंदन अग्रवाल के माध्यम से मामला दायर किया था। देवकी नंदन अग्रवाल का आठ अप्रैल 2002 को निधन हो गया, जिसके बाद कोर्ट ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के इतिहास के सेवानिवृत्त प्रोफेसर टी.पी. वर्मा राम लला के ‘नेक्स्ट फ्रेंड’ के तौर पर स्वीकार किया। साल 2008 में वर्मा ने आयु और स्वास्थ्य का हवाला देकर ‘नेक्स्ट फ्रेंड’ के दर्जे से सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया। इनके बाद 2010 में पांडे ‘नेक्स्ट फ्रेंड’ नियुक्त हो गए।

Hindi News / Miscellenous India / अयोध्या विवाद पर फैसला आते ही बढ़ाई गई रामलला के मुख्य संत की सुरक्षा, पुलिस बल तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो