scriptदिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी! उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना | Rain and snow expected in North India including Delhi from 6 January | Patrika News
विविध भारत

दिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी! उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना

Delhi समेत North India में धूप कम नहीं कर पा रही ठंडी हवाओं का
मौसम विभाग की माने तो जनवरी में मौसम बिगड़ने की संभावना
स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश की संभावना

Jan 03, 2020 / 11:46 am

Mohit sharma

दिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी

दिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी

नई दिल्लीराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत उत्तर भारत ( north India ) में निकल रही धूप ठंडी हवाओं के वेग को कम नहीं कर पा रही है। आलम यह है कि 119 साल का रिकॉर्ड तोड़ चुकी सर्दी अभी कम होने काम नाम नहीं ले रही है।

मौसम विभाग ( IMD ) की माने तो जनवरी में मौसम बिगड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग से जुड़ी निजी संस्था स्काईमेट के अनुसार उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश और बर्फबारी (Snowfall) हो सकती है।

दिल्ली: घने कोहरे ने थामी ने यातायात की रफ्तार, 21 ट्रेनें निर्धारित समय से लेट

 

https://twitter.com/ANI/status/1212929390025162752?ref_src=twsrc%5Etfw

एक मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि धूप की वजह से मौसम में आई गर्माहट एक छोटा सा ब्रेक है, जबकि अगले सप्ताह से ‘पश्चिमी विक्षोभ’ फिर से सक्रिय हो जाएगा, जिसकी वजह से 6-8 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी (Rain and Snow) होने की संभावना है।

स्काइमेट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों समेत उत्तर-पश्चिमी भारत का मौसम प्रभावित होगा।

मौसम वैज्ञानिकों का तो यहां तक कहना है कि जनवरी में दिसंबर से अधिक ठंड पड़ सकती है।

CAA के खिलाफ केरल के बाद अब तमिलनाडु विधानसभा में भी प्रस्ताव पेश करने की तैयारी

 

CAA को लेकर आमने-सामने केरल और केंद्र सरकार, राज्यपाल ने याद दिलाया अधिकार

वहीं, शुक्रवार सुबह दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई शहरों में कोहरा छाया रहा। जिसका सीधा असर विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रैफिक पर बड़ा।

कम दृष्यता की वजह से दिल्ली से होकर गुजरने वाली और संचालित होने वाली 19 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं ।

Hindi News / Miscellenous India / दिसंबर से भी ज्यादा ठंडी रहेगी जनवरी! उत्तर भारत में 6 जनवरी से बारिश-बर्फबारी की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो