इसके साथ ही महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक में बचाव कार्य के लिए तीनों सेनाओं को लगाया गया है। केरल में अब तक बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 14 तक पहुंच गया है। आपको बता दें कि इस बार मानसून की शुरुआत से ही दक्षिण भारत मौसम की मार झेल रहा है।
उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से बच्चे समेत दो की मौत, बचाव में जुटी टीम
बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक राज्य हैं। यहां तक मौसम की बेरुखी के चलते कोच्चि एयरपोर्ट रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। बाढ़ की भयावहता को देखते हुए कर्नाटक के बेलगाम में तीन हेलिकॉप्टर रेस्क्यू मिशन के लिए उतारा गया है।
मौसम विभाग ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिलों में भारी बारिश की संभावना के चलते रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि केरल के केरल के ईडुकी, मल्लापुरम, वायनाड, कोडिकोड जिले को भी रेड अलर्ट पर रखा गया है।
केरल से कर्नाटक तक देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना
केरल में बाढ़ का असर—
– गुरुवार को बारिश से संबंधित अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत
– आज सुबह 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई.
– केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हाई लेवल बैठक की
– राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की 10 और टीमें तैनात
– कोच्चि एयरपोर्ट पर 11 अगस्त 3 बजे तक के लिए बंद
– केरल में 1385 राहत शिविर बनाए गए
महाराष्ट्र में बाढ़ का असर—
– महाराष्ट्र के कोल्हापुर व सांगली में बाढ़ से 26 की मौत
– कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है
– 150 से ज्यादा गांव का संपर्क अभी भी टूट गया है
– हजारों लोग अभी भी पानी में फंसे हैं
– NDRF की टीम अब तक 3500 लोगों का रेस्क्यू कर चुकी है
– अकेले सांगली में बचाव दल की एक नाव डूबने से 12 लोगों की मौत
– एनडीआरएफ की 13 टीम तैनात
सेना, 14 नौसेना दल, एक तटरक्षक दल, वायु सेना तैनात
लोकल एंजेसी के 10 हजार से अधिक कर्मचारी तैनात
महाराष्ट्र पर अब तक 1.35 लाख से अधिक लोगों को बाढ़ प्रभावित
असम में बाढ़ का असर—
– अभी तक 82 लोगों के मारे जाने की खबर
– अब तक 54 लाख लोग इससे प्रभावित
– काजीरंगा नेशनल पार्क में 13 जुलाई के बाद 220 जानवरों की मौत
– 13 जिलों के करीब आठ लाख लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित
– बिहार के 12 जिले बाढ़ से बेहाल
बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, अधवारा समूह की नदियां, खिरोई तथा महानंदा कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर
बाढ़ से 104 लोगों की मौत
बिहार के 12 जिले- शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया एवं कटिहार में अब तक बाढ़ से 104 लोगों की मौत हुई है, जबकि 77 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।
कुल 81 राहत शिविर
बाढ़ प्रभावित इन 12 जिलों में कुल 81 राहत शिविर चलाए जा रहे 76 हजार से ज्यादा लोग शरण लिए हुए हैं। प्रभावित इलाकों में लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए 712 सामुदायिक रसोई चलाई जा रहीं हैं।