scriptपंजाब में कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 3,176 केस, 59 की मौत | Punjab reports 3,176 fresh COVID-19 cases | Patrika News
विविध भारत

पंजाब में कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 3,176 केस, 59 की मौत

पंजाब में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3,176 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 59 लोगों की मौत हो गई है

Mar 26, 2021 / 09:00 pm

Mohit sharma

untitled_6.png

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी वैक्सीनेशन के बावजूद संक्रमितों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि केंद्र ने वैक्सीनेशन के लिए उम्र कम करते हुए इसको 60 से 45 साल कर दिया है। वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्य कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हैं। अकेले पंजाब की अगर बात करें तो राज्य में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 3,176 नए केस सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 59 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इस दौरान 1816 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं।

पंजाब एक नजर—

कुल केस: 2,26,059
कुल ठीक होने वाले: 1,96,831
कुल सक्रिय केस: 22,652
कुल मौत: 6,576

कोरोना का खौफ: गृह मंत्रालय का राज्यों को पत्र, त्योहारी सीजन में उठाए सख्त कदम

https://twitter.com/ANI/status/1375461679480246273?ref_src=twsrc%5Etfw

COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा केस, 111 लोगों की मौत

गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में देश में 59,118 नए मामले दर्ज हुए हैं, जो कि अक्टूबर 2020 के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं। इसके साथ ही अब देश में मामलों की संख्या 1,18,46,652 तक पहुंच गई है। पिछले 2 हफ्तों से मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Hindi News / Miscellenous India / पंजाब में कोरोना का कहर: 24 घंटे में मिले 3,176 केस, 59 की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो