विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट (Passport) जरूरी होता है। इसके लिए आवेदन करने के लिए लोगों का पासपोर्ट सेवा केंद्र जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधा डाकखाने में भी उपलब्ध होगी। वे डॉक्यूमेंट्स जमा करके यहां से भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर आप जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना आदि का लाभ लेने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
ट्रैवल के लिए अब आपको बस, ट्रेन या प्लेन के टिकट की बुकिंग (Ticket Booking) के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी। Post Office के सीएससी में आपको ये सुविधा भी मिलेगी। आप एक तय समय के बीच टिकटों की बुकिंग आसानी से करा सकेंगे। इसके अलावा मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज, फास्ट टैग, बिजली, पानी, टेलीफोन, गैस का भुगतान आदि भी यहां कर सकेंगे।