मेंटेनेंस लागत कम –
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को खरीदने के बाद जो मेंटेनेंस कॉस्ट आती है, वह केवल बिजली की खपत और डिस्पोजेबल फिल्टर्स को लेकर है। फिल्टर्स और छलनी को कुछ सालों बाद बदलना पड़ता है। कंसंट्रेटर में इन बिल्ट ऑक्सीजन सेंसर्स होते हैं, जो ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर कम हो जाने पर संकेत देते हैं।
इस टेक्नोलॉजी पर करता है काम –
क्लिनिकल स्टडीज से साबित हुआ है कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन थैरेपी के मामले में बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे कि दूसरी तरह के ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम्स। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रेशर स्विंग एडसॉप्र्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं।