script‘नरेन्द्र मोदी’ फिर पहनेंगे 4.31 करोड़ का सूट  | PM Narendra Modi will again wear Rs. 4.31 crores suit | Patrika News
विविध भारत

‘नरेन्द्र मोदी’ फिर पहनेंगे 4.31 करोड़ का सूट 

नीलामी में खरीदने के बाद डायमंड कारोबारी लालजी पटेल दुबारा इस सूट को मोदी को पहनाएंगे

PM modi

PM modi

अहमदाबाद। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे के वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पहने गए सूट पर काफी बहस हुई थी जिसे बाद में नीलाम कर दिया गया था। पीएम मोदी का यह सूट एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। मोदी जल्द ही दुबारा इस सूट को पहनेंगे। चौकिए नहीं इस बाद पीएम मोदी का यह सूट उनकी मूर्ति को पहनाया जाएगा। 

विवादों में आने के बाद इस सूट को नीलाम कर दिया गया था। जिसे अहमदाबाद के ही एक डायमंड व्यापारी ने 4.31 करोड़ में खरीदा था। सूट को खरीदने वाले हीरा व्यापारी लालजी ने यह फैसला किया है कि वह सूट वे मोदी की मूर्ति बनवाकर उसको पहनाएंगे। फाइबर ग्लास से बने उनकी इस मूर्ति को उनकी अहमदाबाद स्थित डायमंड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में रखा जाएगा।

लालजी पटेल का कहना है कि सूट खरीदने के बाद उन्होंने सूट को प्रधानमंत्री के एक पुतले को ही पहनाया था। उन्हें इससे संतुष्टि नहीं मिली क्योंकि पुतला बहुत कम समय में बनाया गया था। इसलिए उन्होंने नया पुतला बनाने का ऑर्डर दिया जिसे सूट पहनाया जाएगा। पुतले का 80 फीसद काम पूरा हो चुका है।

उन्होंने मूर्ति को रखने के लिए नए ग्लास कैप्सूल का भी ऑर्डर दिया है। मूर्ति बनाने का काम अहमदाबाद की उसी फर्म को सौंपा गया है जिसने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद ही मोदी का एक पुतला बनाया था।

मोदी ने यह सूट जनवरी में नई दिल्‍ली में बराक ओबामा की यात्रा के दौरान पहना था। उनसे हाथ मिलाते वक्त नरेंद्र मोदी के जिस तरह के हावभाव थे, मूर्ति में उसी को दर्शाया जाएगा जिसका वजन 30 किलोग्राम और ऊंचाई 5.9 फीट होगी।

गौरतलब है कि इस सूट के दाम को लेकर काफी बवाल हो चुका है। सूट में 50 हाफ कैरेट हीरे लगे हुए थे और सूट के कपड़े पर मोदी का नाम लिखा था। सूट की कीमत को लेकर काफी विवाद होने के बाद इसे नीलाम कर दिया गया था। जिसकी नीलामी 11 लाख से शुरू हुई थी जो बाद में 4.31 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी।

Hindi News / Miscellenous India / ‘नरेन्द्र मोदी’ फिर पहनेंगे 4.31 करोड़ का सूट 

ट्रेंडिंग वीडियो