scriptपीएम मोदी ने लक्समबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया | PM Narendra Modi takes part in India- Luxembourg Virtual Summit | Patrika News
विविध भारत

पीएम मोदी ने लक्समबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया

Highlights

दो दशकों में भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच पहला वर्चुअल शिखर सम्मेलन।
भारत-लक्जमबर्ग सहयोग को मजबूत करने सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई।

Nov 19, 2020 / 06:19 pm

Mohit Saxena

Narendra modi

नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को लक्समबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा “मुझे खुशी है कि हमारी अंतरिक्ष एजेंसी ने हाल ही में लक्समबर्ग के चार उपग्रहों को लॉन्च किया। हम अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लक्जमबर्ग के फैसले का स्वागत करते हैं।” विदेश मंत्रालय के अनुसार यह बीते दो दशकों में भारत और लक्ज़मबर्ग के बीच पहली स्टैंड-अलोन शिखर बैठक है।
हेड कॉन्स्टेबल Seema Dhaka को मिला आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन, 76 बच्चों को ढाई माह में ढूंढ निकाला

https://twitter.com/ANI/status/1329388225404698625?ref_src=twsrc%5Etfw
इस दौरान कोविड महामारी के बाद की दुनिया में भारत-लक्जमबर्ग सहयोग को मजबूत करने सहित द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की गई। वे पारस्परिक हित के अंतर्राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। भारत और लक्समबर्ग ने हाल के दिनों में उच्च स्तर के आदान-प्रदान को जारी रखा है। दोनों प्रधानमंत्री तीन मौकों पर पहले मिल चुके हैं।

Hindi News / Miscellenous India / पीएम मोदी ने लक्समबर्ग वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भाग लिया

ट्रेंडिंग वीडियो