West Bengal में Coronavirus का कहर जारी,Mamata Banerjee ने 31 जुलाई तक बढ़ाया Lockdown
प्रधानमंत्री ने टृवीट करते हुए लिखा कि आज से ठीक 45 वर्ष पहले देश पर आपातकाल थोपा गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने संघर्ष किया, यातनाएं झेलीं, उन सबको मेरा शत-शत नमन! उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा।
इस दौरान गुरुवार को ही भाजपा की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया गया। इस वीडियो का शीर्षक 25 जून 1975, आपातकाल लोकतंत्र का काला अध्याय रखा गया। इसके अलावा भाजपा ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस की काली करतूत और भारतीय लोकतंत्र के सबसे दुःखद अध्याय 25 जून 1975 आपातकाल के विरोध में उठे हर स्वर का हृदय से वंदन।’ इसके साथ ही भाजप ने कहा है कि आज के दिन लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति संकल्प ले और महान स्वतंत्रता सेनानी जय प्रकाश नारायण के विचार और काम को याद करें ।
Coronavirus: Delhi ने Mumbai को पीछे छोड़ा, 70 हजार के पार Corona Positive Case
Galwan Valley में बंकर बना रही Chinese Army, LAC पर टकराव के लिए India को ठहराया जिम्मेदार
पत्र में भाजपा ने सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को कहा है कि 25, 26 और 27 जून तक इस मुद्दे पर देश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संगोष्ठी और सेमिनार का आयोजन किया जाए। साथ ही इस तरह के आयोजन की तस्वीर या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें।