तनाव से मुक्ति के लिए करें योग और प्राणायाम पीएम मोदी ने आईपीएस प्रोबेशनर्स से कहा कि तनाव को कम करने के लिए योग और प्राणायाम कारगर माध्यम है। अगर आप अपने दिल से कोई काम करते हैं तो आपको हमेशा फायदा होगा। योग और प्राणायाम कर आप कभी भी तनाव महसूस नहीं करेंगे। चाहे आप काम के बोझ तले कितना भी दबे क्यों न हों। यह चुनौतीपूर्ण कार्यों को सहजता से पार पाने में अहम साबित होता है।
शिक्षाविद और दार्शनिक Sarvepalli Radhakrishnan के सम्मान में मनाया जाता है टीचर्स डे, ये है बड़ी वजह कोरोना काल में पुलिस की भूमिका अहम दीक्षांत समारोह शामिल आईपीएस प्रोबेशनर्स से पीएम मोदी ( PM Modi ) ने सबसे खास बात ये बताई कि कोरोना संकट का सामना करने में भारतीय पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है। पुलिस ने अपने खाकी वर्दी का मानवीय चेहरा सबके सामने मजबूती पेश किया है। कोरोना काल में लोगों के मन में पुलिस ने एक ऐसी छवि पेश की जिन्हें हमेशा अच्छे कामों में गिना जाएगा।
Covid-19 : 1 दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 83883 नए केस आए सामने, मरीजों की संख्या 38 लाख पार बता दें कि अक्सर पुलिस की नकारात्मक छवि वाली जानकारी विभिन्न माध्यमों से सामने आती रहती हैं। पुलिस लापरवाही और अमानवीय व्यवहार के किस्सों ने आम आदमी और पुलिस के बीच गहरी खाई बना रखी है। लेकिन नागरिक पुलिस का यह नकारात्मक चरित्र पूरी तरह सच नहीं है। एक सच यह भी है कि पुलिस भी समाज को जोड़ने का काम करती है। बुरे वक्त में दोस्त व सहयोगी की भूमिका में दिखाई देती है। तमाम दंगे-फसादों से उलझती और सुलझाती पुलिस का भी एक मानवीय चेहरा है।
शुक्रवार को पीएम मोदी ने आज पुलिस की उसी सकारात्मक पहलुओं का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना काल में पुलिस ने अपने काम के दम पर लोगों के बीच मानवीय चेहरे को मजबूती के साथ पेश किया है। पुलिस की इस भूमिका को हमेशा लोग चर्चा करेंगे।