हालांकि मोदी सरकार लॉकडाउन ( Lockdown in India ) जैसे बड़े कदम उठाने में भी नहीं चूक रही है।
यहां तक कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) न केवल कोरोना को लेकर इंतजामों की रह-रह कर समीक्षा कर रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उन्होंने इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है।
यही नहीं प्रधानमंत्री कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे रहे लोगों का भी देश से परिचय करा रहे हैं।
कोरोना वायरस: दूल्हा-दुल्हन ने किया लॉकडाउन का पालन, जानें दोनों ने कैसे लिए सात फेरे?
गुरुवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कोरोना से लड़ाई में जुटे देश के कई लोगों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस बीच प्रधानमंत्री ने छोटे-छोटे बच्चों की एक वीडियो भी जारी की।
इस प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किए जाने के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, रूरल बैकग्राउंड पर बने इस वीडियो में कुछ ग्रामीण बच्चे ईंटों से खेलते नजर आ रहे हैं।
ICMR का खुलासा, 24 लोगों के टेस्ट में निकल रहा एक केस कोरोना पॉजिटिव
गोल घेरे में लगाई गई इस वीडियो के माध्यम से एक बच्चे ने इसको कोरोना वायरस के प्रकोप और उससे बचाव के तरीके से जोड़कर समझाया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री ने इसके कैप्शन में लिखा है— बच्चों ने खेल-खेल में जो बता दिया, उसमें कोरोना महामारी से बचने की एक बड़ी सीख है।
कोरोना से जंग में गाड़िया लोहार ने जानें क्या दिया योगदान? प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ