scriptस्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया कदम, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर | PM Modi's photo removed on vaccine certificate in electoral state | Patrika News
विविध भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया कदम, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर

Highlights

टीएमसी ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
पार्टी ने पीएम मोदी पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का श्रेय छीनने का आरोप लगाया।

 

Mar 11, 2021 / 04:11 pm

Mohit Saxena

PM Modi

पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैक्सीन सर्टिफिकेट (Covid-19 Vaccine Certificate) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो को लेकर चुनावी राज्यों ने आपत्ति जताई है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने फैसला लिया है कि चुनावी राज्यों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर को हटाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: TMC ने नाराज कार्यकर्ताओं से की शांति बनाए रखने की अपील, EC से की हमले की शिकायत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) के निर्देशन में यह कदम उठाया है। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आयोग से इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। पार्टी ने भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था।
पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, असम में वैक्सीन लगवाने के बाद बांटे गए दस्तावेज में पीएम मोदी की फोटो नजर नहीं आएगी। यह फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ने लिया है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव आयोग को मिली शिकायत में टीएमसी ने पीएम मोदी पर फ्रंटलाइन वर्कर्स का श्रेय छीनने और अपनी ताकत का गलत उपयोग करने के आरोप लगाए थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zum58

Hindi News / Miscellenous India / स्वास्थ्य मंत्रालय ने उठाया कदम, चुनावी राज्यों में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर

ट्रेंडिंग वीडियो