– बी777 विमानों में अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली है। यानी ये विमान एंटी मिसाइल तकनीक से लैस हैं, इन पर किसी भी तरह की मिसाइल का असर नहीं होगा।
– इन्हें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटर मेजर्स (LAIRCM) और सेल्फ प्रोटेक्शन सूट्स (SPS) कहा जाता है
– यह विमान दुश्मनों की मिसाइल को खोज कर उसका मार्ग बदल सकता है
– किसी भी तरह के हवाई हमले से सुरक्षा और उसका जवाब देने में सक्षण
– दुश्मनों की राडार फ्रीक्वेंसी को जाम करने के साथ ही उनसे बचकर निकलने में सक्षम
– विमान में स्पेशल प्रोटेक्शन सूट मौजूद है
– 396 लोग इस विमान में एक समय में बैठ सकते हैं
– 212.7 फीट इस विमान के पंखों की लंबाई है
– 60.8 फीट इस विमान की ऊंचाई है
– 242.4 फीट इस विमान की लंबाई है
– 13649 किमी की यात्रा ये विमान एक बार में लगातार कर सकता है
– 100 लोगों का भोजन बना सकते हैं
– 2000 लोगों के लिए भोजन स्टोर कर सकते हैं
– विमान में हवा में ईंधन भरा जा सकता है
– इस विमान के जरिये दुनिया के सभी राष्ट्र प्रमुखों से संपर्क किया जा सकता है
– एयर इंडिया के पायलट ही इन विमानों को उड़ाएंगे
– इस विमान के रख रखाव की जिम्मेदारी एयर इंडिया की सहायक कंपनी एयर इंडिया इंजीनियरिंग लिमिटेड ( AIESL ) की होगी
इस विमान की डिलीवरी में कोरोना वायरस के चलते देरी हुई है। दरअसल इससे पहले सरकारी अधिकारियों ने ये कहा था कि वर्ष 2020 के जुलाई तक इन विमानों की डिलीवरी हो जाएगी। लेकिन कोरोना की वजह से अब ये डिलीवरी सितंबर तक होने की उम्मीद है।