अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर देशभर के तमाम नेताओं ने उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने खास मित्र को याद करते हुए एक ट्वीट किया। पीएम मोदी ने लिखा मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। पीएम ने लिखा- आज ही के दिन पिछले वर्ष हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। मुझे अपने दोस्त की बहुत याद आती है। अरुण जी ने लगन से भारत की सेवा की। उनकी बुद्धि, कानूनी कौशल और व्यक्तित्व महान था। अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी ने अरुण जेटली का एक वीडियो भी साझा किया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी और अरुण जेटली के बीच दोस्ती वाली बॉन्डिंग थी। जेटली के निधन के वक्त उनके निवास पर भी पीएम मोदी ने जेटली के परिवार से यह बात कही थी।
कोरोना संकट के बीच एक बार फिर शुरू हो रही है मेट्रो ट्रेन, जानें क्या होंगे नए नियम अरुण जेटली की बेटी सोनाली ने भी अपने पिता को याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है। अपने पिता की पहली पुण्यतिथि पर बेटी सोनाली ने अपने बचपन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आज मेरे पिता के बिना एक साल क्या मुझे उनकी याद आती है? हां। क्या मैं उनकी उपस्थिति को मिस करती हूं? कभी नहीं, क्योंकि वह हमेशा मेरे साथ है। आई लव यू डैड, सबकुछ देने के लिए आपका शुक्रिया।
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए याद किया है।