प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशवासियों से लॉकडाउन का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने की अपील की।
यही नहीं प्रधानमंत्री ने सक्षम लोगों से लॉकडाउन के दौरान दूसरे जरूरतमंदों का भी ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने आसपास किसी को भूखा न रहने दें। हालांकि इसके लिए सरकार भी हर संभव प्रयास करने में जुटी है, लेकिन जनभागीदारी के बिना यह संभव नहीं।
प्रधानमंत्री ने कोरोना योद्धाओं को किया सलाम, बोले— सभी नागरिक करें कर्मवीरों का सम्मान
कोरोना वायरस महामारी से हमारे बुजुर्ग नागरिकों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सभी लोग बुजुर्गो का बहुत ख्याल रखें।
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में इस वायरस का संक्रमण होने का खतरा अधिक है, लिहाजा उनका बहुत ध्यान रखें।
मोदी ने 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करने के दौरान सात बातें कहीं, जिन्हें अपनाकर इस वायरस से बचने में मदद मिलेगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश को 3 मई तक लॉकडाउन में रहना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने और हर राज्य को और बारीकी से परखा जाएगा। एक हफ्ते तक और सख्ती होगी।
जो क्षेत्र अपने यहां हाटस्पाट नहीं बढ़ने देंगे वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति और छूट दी जा सकती है। इसको लेकर कल एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी होगी।