scriptPitampura Fire: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया | Pitampura Fire: Fire breaks out in a building at Delhi | Patrika News
विविध भारत

Pitampura Fire: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

Pitampura Fire

दिल्ली के पीतमपुरा में लगी भीषण आग
बिल्डिंग में आग लगने से हुआ हादसा
दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची

 

Jun 20, 2019 / 03:00 pm

Mohit sharma

Pitampura Fire

Pitampura Fire: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा (Pitampura Fire) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स की पांचवीं मंजिल पर भीषण आग लग गई है। यह आग 10 मंजिला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर 502 में लगी। बिल्डिंग से धुआं और आग की लपटें निकलती देख लोगों के होश उड़ गए।

Ashok Gehlot लेंगे Rahul Gandhi की जगह! कांग्रेस अध्यक्ष का जल्द होगा ऐलान

 

Pitampura Fire

दमकल की दर्जन से अधिक गाडियां

स्थानीय लोगों ने तभी घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और दमकल विभाग ( Fire Brigade )को दी। मौके पर पहुंची दमकल की दर्जन से अधिक गाडियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

…जब रामदास अठावले के भाषण पर ठहाके मार कर हंसने लगे मोदी-राहुल-सोनिया

 

Pitampura Fire

100 से अधिक लोगों को बचाया गया

आग बुझाने में जुटे बचाव दल ने 100 से अधिक लोगों को बचाया। इस दौरान कुछ परिवारों के पालतू पशु भी बिल्डिंग में रह गए थे जिन्हें भी दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। अभी इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

राहुल गांधी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

 

Pitampura Fire

हादसा रात 1:10 बजे पर हुआ

जानकारी के अनुसार यह हादसा रात 1:10 बजे पर हुआ। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि हादसा शॉर्ट सर्किट से हुआ।

Today Weather Update: उत्तर भारत में बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक, 12 साल में पहली बार मानसून इतना लेट

 

Pitampura Fire

राहत बचाव का काम जारी

आग द्वारका हाइट अपार्टमेंट्स के क्यूडी ब्लॉक में लगी। बताया जा रहा है कि आग से फ्लैट नंबर 502 के लिफ्ट वाली जगह पूरी तरह से जल गई। फिलहाल मौके पर आग बुझाने और राहत बचाव का काम जारी है।

पंजाब: सांसद बनने के बाद सनी देओल ने पहली बार किया क्षेत्र का दौरा, शेयर की फोटों

 

Pitampura Fire

आग बुझाने में जुटीं दमकल की 13 गाड़ि‍यां

आग की सूचना पर दमकल विभाग ने 6 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना की थीं। लेकिन हालात को काबू से बाहर होता देख विभाग ने तत्‍काल 7 और गाड़ियां मौके पर भेजीं। इस तरह 13 गाड़ियां आग को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही हैं।

 

Hindi News / Miscellenous India / Pitampura Fire: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया

ट्रेंडिंग वीडियो