पुलवामा आतंकी हमले की नए सिरे से होगी जांच, NIA ने दोबारा दर्ज किया केस
हमले में इमरान सरकार की भूमिका नहीं: मुशर्रफ
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत अब पाकिस्तान को धमकी देना बंद कर दे। उन्होंने इमरान खान का बचाव करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में जैश का हाथ हो सकता है, लेकिन इसमें इमरान सरकार की कोई भूमिका नहीं थी।
आतंक के खिलाफ भारत के साथ दिखा सऊदी, लेकिन पुलवामा पर चुप रहे क्राउन प्रिंस सलमान
जैश के लिए मेरे दिल में कोई संवेदना नहीं: परवेज मुशर्रफ
मुशर्रफ ने जैश का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे दिल में उसके लिए कोई संवेदना नहीं है। उस पर तो पाकिस्तान में भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए। जैश-ए-मोहम्मद ने खुद मुझ पर भी हमला करने की कोशिश की थी। मैं उसे क्यों बचाना चाहूंगा।
इमरान ने भी दी भारत पर हमले की धमकी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी मंगलवार को भारत पर हमले की धमकी के अंदाज में बयान दिया था। पुलवामा हमले पर सफाई देने आए खान ने कहा कि अगर आप (भारत सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे..हम जवाब देंगे। हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा।