scriptPatrika Positive News: एक माह बाद राजधानी दिल्ली में आई राहत की खबर | Patrika Positive News: Delhi reports lowest COVID-19 cases in over a month | Patrika News
विविध भारत

Patrika Positive News: एक माह बाद राजधानी दिल्ली में आई राहत की खबर

कोरोना महामारी की नई लहर में जबर्दस्त ढंग से प्रभावित रही दिल्ली में आज राहत की खबर आई है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोरोना के 8,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक महीने में सबसे कम संख्या है।

Patrika Positive News: Delhi reports lowest COVID-19 cases in   over a month

Patrika Positive News: Delhi reports lowest COVID-19 cases in over a month

नई दिल्ली। कोरोना की नई लहर से जबर्दस्त ढंग से प्रभावित रही राजधानी दिल्ली में करीब एक माह बाद राहत की खबर आई है। जगह-जगह सख्त लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 8,506 नए मामले दर्ज किए गए हैं और यह एक महीने में पहली बार ऐसा हुआ है कि नए मामलों की संख्या 10,000 से नीचे है।
Must Read: कोविड अस्पताल के हालात से हमेशा हंसने वाली डॉक्टर भावुक, लिखी ऐसी पोस्ट कि पढ़कर भर आएंगी आंखें

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस के चलते शहर में पिछले 24 घंटों में 289 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के चलते 11 अप्रैल को पहली बार 10,000 से अधिक मामले दर्ज किए थे और पिछले कुछ दिनों से इनमें गिरावट देखेने को मिली है।
वहीं, दिल्ली में अब नए कोरोना केस का पॉजिटिविटी रेट घटकर 12.40 प्रतिशत हो गया है, जो 12 अप्रैल के बाद सबसे कम है। अब शहर में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 13,80,981 पहुंच चुकी है और इसमें 71,794 सक्रिय मामले हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x81a3jd
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी से अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,907 पहुंच गई है। जबकि यहां की कोरोना मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत है।

Big News: मिल गया सबसे बड़े सवाल का जवाबः कब तक खुद को कोरोना वायरस से बचाने की पड़ेगी जरूरत
पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 54,042 आरटी-पीसीआर/सीबीएनएएटी/ट्रू नैट टेस्ट और 14,533 रैपिड एंटीजन परीक्षणों सहित कुल 68,575 परीक्षण किए गए। इसके बाद दिल्ली में अब तक किए गए कुल टेस्ट की संख्या बढ़कर 1,81,69,856 पहुंच चुकी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1,23,517 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इनमें से 82,943 ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की और 40,574 ने अपनी दूसरी खुराक ली। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक टीकाकरण किए गए लाभार्थियों की कुल संख्या 43,45,825 है।
https://youtu.be/r5Aq4oYCpEs
गौरतलब है कि COVID-19 संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली 19 अप्रैल से बंद है। लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।

जरूर पढ़ें: होम आइसोलेशन में रहने वाले COVID-19 मरीजों के लिए जल्द ठीक होने का रामबाण नुस्खा
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा था कि कोवैक्सिन का स्टॉक राष्ट्रीय राजधानी में लगभग समाप्त हो गया है और केवल 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लिए कोविशीशील्ड वैक्सीन के लिए 2-3 दिनों का स्टॉक बचा है।
https://youtu.be/r5Aq4oYCpEs

Hindi News / Miscellenous India / Patrika Positive News: एक माह बाद राजधानी दिल्ली में आई राहत की खबर

ट्रेंडिंग वीडियो