विविध भारत

बस मार्शल अरुण कुमार से Patrika.com की Exclusive बातचीत, बताई अपनी वीरता की कहानी

केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल हुए बस मार्शल अरुण कुमार ( Bus Marshal Arun Kumar )
अरुण ने 6 साल की बच्ची को अगवा होने से बचाया था
पत्रिका ने अरुण कुमार से की खास बातचीत

Feb 16, 2020 / 04:00 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) के लिए आज का दिन काफी अहम रहा। रविवार को उन्होंने दिल्ली के तीसरे मुख्यमंत्री के तौर पर रामलीला मैदान में शपथ ली। उनके साथ 6 और मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इस समारोह की सबसे खास बात यह रही है कि यहां दिल्ली के 50 आम लोगों को बुलाया गया। इनमें से एक थे बस मार्शल अरुण कुमार (Bus Marshal Arun Kumar) ।

यह भी पढ़ें

केजरीवाल के ये 5 करीबी जो कभी खड़े थे साथ, लेकिन शपथ ग्रहण से रहे गायब

केजरीवाल ने अपने शपथ ग्रहण भाषण के दौरान अरुण कुमार ( Arun Kumar ) का नाम लेते हुए उनकी वीरता की प्रशंसा की। बता दें कि अरुण कुमार पेशे से बस मार्शल हैं। पिछले साल नवंबर में दिल्ली के धौला कुआं के पास बस में एक 22 वर्षीय युवक एक छह साल की बच्ची को ले जा रहा था। तभी अरुण को युवक पर शक हुआ। उन्होंने देखा कि बच्ची लगातार रो रही है और उस युवक के साथ काफी असहज है।

यह भी पढ़ें

केजरीवाल का अनोखा प्रशंसक, पंख में तस्वीरें लगाकर कुछ यूं किया डांस

मार्शल ने तुरंत बस को रोकने के लिए फाटकों को बंद करने के लिए ड्राइवर को सचेत किया। इस दौरान आरोपी ने भागने की पूरी कोशिश की। लेकिन कंडक्टर, ड्राइवर और अन्य यात्रियों की मदद से उसे पकड़ लिया गया। दिल्ली के रामलीला मैदान से पत्रिका ने बस मार्शल अरुण कुमार से बातचीत की और उनकी वीरता की कहानी उनकी ही जुबानी जानी। यहां देखें अरुण कुमार से खास बातचीत का ये Exclusive VIDEO

Hindi News / Miscellenous India / बस मार्शल अरुण कुमार से Patrika.com की Exclusive बातचीत, बताई अपनी वीरता की कहानी

लेटेस्ट विविध भारत न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.