शोपियां में संघर्ष विराम का उल्लघंन किया
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पाकिस्तान ने जम्मू—कश्मीर के शोपियां में संघर्ष विराम का उल्लघंन किया था। जबकि पुंछ और राजौरी जिलों में भी पाकिस्तान के सैनिकों ने फायरिंग की। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंदर आनंद इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पाकिस्तान ने मेंढर, बालाकोट, नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टरों में मोर्टार और छोटे हथियारों के जरिए शाम 6 बजे सीजफायर तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना जोरदार और प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की गई। नौशेरा सेक्टर राजौरी जिले में है, जबकि कृष्णा घाटी, मेंढर और बालाकोट पुंछ जिले में है।
भारत की सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया
दरअसल, पुलवामा हमले के बाद पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में भारत की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। इसी के चलते पाकिस्तान ने इंडियन एयर स्पेस का अतिक्रमण किया था, जिसके बदले में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान का एफ—16 लड़ाकू विमान मार गिराया था। इस संघर्ष में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वायु सेना का विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान की गिरफ्त में आ गया था। हालांकि बाद में भारत के दबाव में चलते पाकिस्तान को भारतीय जवान लौटाना पड़ा।