नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) से आर्टिकल 370 ( Article 370 ) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है। भारत और पाकिस्तान की दोनों की सीमाओं पर अब भी तनाव जारी है। लेकिन तनाव के इन हालात के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान की वायुसेना ( Pakistan Air Force ) लद्दाख सीमा के पास अपने लड़ाकू विमान तैनात कर रही है।
यह लड़ाकू विमान भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की सीमा के पास पाकिस्तानी स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की इस हरकत के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है।
जम्मू-कश्मीर में भले ही आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जिंदगी पटरी पर दौड़ रही हो, लेकिन सीमा पर अब भी तनाव बरकरार है। पाकिस्तान वायुसेना के तीन सी-130 परिवहन विमानों को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख सीमा के पास पाकिस्तान के स्कार्दू हवाई अड्डे पर तैनात किया गया है।
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद भारतीय एजेंसियां सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानियों की आवाजाही पर कड़ी नजर रख रही हैं। भारतीय सेना ने अपने युद्धपोतों को भी अलर्ट पर रखा है। ताकि किसी भी हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तानी बेस पर लगातार उपकरण पहुंचाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि ये उपकरण पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों को सहायता पहुंचाने वाले हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त पाकिस्तान अपनी वायुसेना का युद्धाभ्यास कराने की योजना में जुटा है।
इस युद्धाभ्यास के दौरान वो अपने लड़ाकू विमानों को फॉरवर्ड बेस पर शिफ्ट भी कर सकती है। यही वजह है कि भारतीय सेना इसे किसी साजिश की तरफ इशारा भी मान सकती है।