scriptपाकिस्‍तान के विमानों ने किया भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन, कई हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट | Pakistan aircrafts violates Indian border Naush air red alert announce | Patrika News
विविध भारत

पाकिस्‍तान के विमानों ने किया भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन, कई हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट

भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के डर से तत्‍काल भाग खड़ा हुआ पाकिस्‍तानी वायुसेना का विमान।

Feb 27, 2019 / 01:12 pm

Dhirendra

Deadly bombs made in Jabalpur increase the strength of Indian Air Force

Deadly bombs made in Jabalpur increase the strength of Indian Air Force

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना द्वारा मंगलवार को बालाकोट में घुसकर जैश के आतंकी अड्डे को ध्‍वस्‍त करने की कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्‍तानी वायुसेना का कई विमान आज भारतीय सीमा में घुस आया। पाक वायुसेना का विमान कुछ पलों के लिए जम्‍मू और कश्‍मीर के राजौरी (नौशेरा सेक्‍टर) में दिखाई दिया। पाकिस्‍तानी सेना की ये हरकत भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन है। इसे ताजा हालातों में बड़ी घटना माना जा रहा है। लेकिन जैसे ही भारतीय वायुसेना ने जैसे ही एक्‍शन मोड में आई पाकिस्‍तानी वायुसेना को विमान नौशेरा से भाग खड़ा हुआ। इसके बाद हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
कोलकाता एसटीएफ ने जमात उल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकियों को दबोचा, पूछताछ जारी

जवाबी कार्रवाई के डर से भागा विमान
पाकिस्‍तानी वायुसेना का एक विमान राजौरी जिले के नौशेरा सेक्‍टर में रडार पर दिखते ही भारतीय वायुसेना एक्‍शन मोड में आ गई थी। लेकिन कार्रवाई के डर से पाकिस्‍तानी विमान भाग नौशेरा सेक्‍टर से पाक अधिकृत कश्‍मीर की ओर भाग गया। पाक के इस हरकत के बाद पठानकोट, जम्‍मू, श्रीनगर, लेह, लद्दाख और कश्‍मीर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि कुछ देर पहले भारतीय मिग विमान बडगाम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ था। अब इस बारे में पाकिस्‍तान मीडिया में दावा किया जा रहा है कि उसे पाकिस्‍तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मार गिराया है।
15 साल पहले विकिलीक्स ने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप का कर दिया था खुलासा

श्रीनगर जा रहे विमान को वापस बुलासा
इस घटना के बाद जम्‍मू और कश्‍मीर की ओर जा रहे सभी विमानों की उड़ान को तत्‍काल प्रभाव से रोग दिया गया। श्रीनगर की ओर जा रहे एक ऐसे ही विमान को रास्‍ते से वापस बुला लिया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / पाकिस्‍तान के विमानों ने किया भारतीय वायुसीमा का उल्‍लंघन, कई हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो