इस बीच सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जो सीबीआई के जिस दफ्तर का उद्घाटन गृह मंत्री रहते पी चिदंबरम ने किया था, उसी दफ्तर में आज वह बतौर आरोपी बंद हैं।
INX मीडिया केस: सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत नहीं, अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई
हालात यह है कि जो एजेंसी कभी गृह मंत्री रहते पी चिदंबरम ( P Chidambaram ) के इशारे पर काम करती थी, उसी ने उनको गिरफ्तार भी किया।
दरअसल, यूपी-2 के कार्यकाल में 30 जून 2011 को सीबीआई के नए दफ्तर का उद्घाटन किया गया था।
उस कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन गृह मंत्री पी चिदंबरम मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
INX मीडिया केस: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस को ठहराया गैरकानूनी, पूछा यह सवाल
अब जबकि इसको 8 साल से भी अधिक का समय हो गया है, तो सीबीआई के उसी दफ्तर में चिदंबरम ( P Chidambaram ) को बतौर आरोपी लाया गया।
चिदंबरम को उसी दफ्तर के लॉकअप में पूरी रात बितानी पड़ी। यही नहीं सोशल मीडिया पर एक इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
यह वीडियो सीबीआई दफ्तर के उद्घाटन है, जिसमें पी चिदंबरम ( P Chidambaram ) , पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कपिल सिब्बल, वीरप्पा मोईली दिखाई पड़ रहे हैं।