आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। अब जबकि सरकार ने अनलॉक 4.0 की घोषणा कर दी है तो ऐसे में अब मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू किए जाने घोषणा की गई है। हालांकि इसके लिए फिलहाल स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के बीच 1 मीटर की दूरी बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सीट पर मार्किं ग भी की जाएगी। साथ ही साथ स्टेशन पर भीड़ न लगे, इसके लिए मेट्रो स्टाफ और सिविल वॉलंटियरों को तैनात किया जाएगा।
Jammu and Kashmir: LoC के पास PAK Army ने की गोलीबारी, सेना का JCO शहीद
सैनिटाइजर की व्यवस्था हर स्टेशन पर सुनिश्चित की जाएगी। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो मेट्रो के अधिकारी और तैनात पुलिस अधिकारी उल्लंघन करने वाले यात्री का चालान काट सकते हैं। मेट्रो ट्रेन में Air condition का इस्तेमाल नई Guideline के आधार पर किया जाएगा, जिससे ताजा हवा की मात्रा ट्रेन में लगातार बनी रहे। जिन स्टेशनों पर यात्रा सेवाएं बहाल की जा रही हैं, उसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बारे में जल्द ही आम-अवाम को बता दिया जाएगा।
Pune के डॉक्टरों का दावा- यह दवा Coronavirus के इलाज में काफी मददगार हो रही साबित
इस बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ( Delhi Transport Minister Kailash Gehlot )
ने कहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो का संचालन शुरू होने से मुझे खुशी है क्योंकि एक लंबे इंतजार के बाद, दिल्लीवासी एक बार फिर मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाए। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के सभी एंट्री प्वाइंट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। फिलहाल यात्री सफर के दौरान टोकन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। टोकल के स्थान पर यात्री केवल स्मार्ट कार्ड और भुगतान के अन्य डिजिटल तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।”