scriptMetro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा? | Only digital recharge smart card will run in Delhi Metro | Patrika News
विविध भारत

Metro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा?

देश में Coronavirus के बीच Union Ministry of Home Affairs ने Unlock 4.0 guidelines जारी कर दी है
गाइडलाइन के अनुसार Delhi Metro Rail Corporation ने अपनी सेवाएं 7 सितंबर से फिर से शुरू करने जा रहा

Aug 30, 2020 / 11:03 pm

Mohit sharma

Metro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा?

Metro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा?

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ( Union Ministry of Home Affairs ) ने अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन ( Unlock 4.0 guidelines ) जारी कर दी है। गाइडलाइन के अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ( DMRC ) अपनी सेवाएं 7 सितंबर से फिर से शुरू करने जा रहा है। हालांकि इस बार मेट्रो में यात्रा करने के लिए कुछ नए नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। गाइडलाइन ( guidelines ) में स्पष्ट कर दिया गया है कि मेट्रो से यात्रा के लिए फिलहाल टोकन इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। दरअसल, टोकन के इस्तेमाल में कोरोना वायरस फैलने का खतरा बताया गया है। इसके साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड ( smart card ) खरीदने की व्यवस्था रहेगी और यात्री सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे।

Corona Crisis के बीच Ramlila की तैयारी शुरू, Manoj Tiwari बनेंगे अंगद तो Ravi Kishan निभाएंगे भरत की भूमिका

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई थीं। अब जबकि सरकार ने अनलॉक 4.0 की घोषणा कर दी है तो ऐसे में अब मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू किए जाने घोषणा की गई है। हालांकि इसके लिए फिलहाल स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा। ट्रेन में यात्रियों के बीच 1 मीटर की दूरी बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सीट पर मार्किं ग भी की जाएगी। साथ ही साथ स्टेशन पर भीड़ न लगे, इसके लिए मेट्रो स्टाफ और सिविल वॉलंटियरों को तैनात किया जाएगा।

Jammu and Kashmir: LoC के पास PAK Army ने की गोलीबारी, सेना का JCO शहीद

सैनिटाइजर की व्यवस्था हर स्टेशन पर सुनिश्चित की जाएगी। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। यदि कोई यात्री नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो मेट्रो के अधिकारी और तैनात पुलिस अधिकारी उल्लंघन करने वाले यात्री का चालान काट सकते हैं। मेट्रो ट्रेन में Air condition का इस्तेमाल नई Guideline के आधार पर किया जाएगा, जिससे ताजा हवा की मात्रा ट्रेन में लगातार बनी रहे। जिन स्टेशनों पर यात्रा सेवाएं बहाल की जा रही हैं, उसकी लिस्ट तैयार की जा रही है। इसके बारे में जल्द ही आम-अवाम को बता दिया जाएगा।

Pune के डॉक्टरों का दावा- यह दवा Coronavirus के इलाज में काफी मददगार हो रही साबित

इस बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ( Delhi Transport Minister Kailash Gehlot )
ने कहा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेट्रो का संचालन शुरू होने से मुझे खुशी है क्योंकि एक लंबे इंतजार के बाद, दिल्लीवासी एक बार फिर मेट्रो में सफर कर सकेंगे। इसके साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाए। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो के सभी एंट्री प्वाइंट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। फिलहाल यात्री सफर के दौरान टोकन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। टोकल के स्थान पर यात्री केवल स्मार्ट कार्ड और भुगतान के अन्य डिजिटल तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। हम सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू करेंगे, ताकि आम जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।”

 

Hindi News / Miscellenous India / Metro मे सफर करना हो तो जान लें यह नियम, Coronavirus Crisis के बीच जानें कैसे होगी यात्रा?

ट्रेंडिंग वीडियो