यहां 54 की मौत हुई है। कोरोना वायरस ( Coronavirus in delhi ) के कहर का आलम यह है कि सरकार विभाग भी अब इसके चपेट में आने लगे हैं।
ताजा मामला नीति आयोग ( NITI Aayog ) से जुड़ा है। नीति आयोग में तैनात निदेशक स्तर का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाया गया है।
जिसके बाद आयोग की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार संक्रमित अफसर इमारत की चौथे फ्लोर पर काम करता था।
सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई नेटफ्लिक्स, DTH फ्री करने की मांग, याचिकाकर्ता को दी यह नसीहत
नीति आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आज यानी मंगलवार को इमारत कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
अधिकारियों की इसकी जानकारी सुबह 9 बजे लगी। बयान में कहा गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मरीज पाए जाने से हॉटस्पॉट की संख्या लगातार बढ़ रही है। फिलहाल हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 99 हो गई है।
लॉकडाउन के बीच पत्रकारों को नौकरी से हटाने के खिलाफ PIL पर केंद्र से जवाब तलब
विदेश में फंसे अपने नागरिकों के लिए आगे आया केरल, केरलाइट के लिए बनाई वेबसाइट
वहीं, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के मुताबिक 29,435 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए है, जिसमें से 21,632 लोग कोरोना पॉजिटीव हैं।
6868 लोगों को देश के विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। देश मे मंगलवार सुबह तक मरने वालों को तादाद 934 हो गई है ।