अधिकारियों ने कहा कि जिन दो रोगियों में कोरोना वायरस संक्रमण ( Coronavirus infection ) की पुष्टि हुई थी, उनमें से एक के बेटे में भी इस वायरस की पुष्टि हुई है।
अधिकारी ने कहा कि तीसरे कोरोना वायरस मरीज ने ईरान की यात्रा की थी।
कोरोना वायरस: पीएम मोदी ने मंत्रियों की विदेश यात्रा पर लगाई रोक, लोगों से एहतियात बरतने की अपील
जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद कर दिए हैं। ऐसा जम्मू और घाटी, दोनों जगह किया गया है।
सिनेमाघर और ‘आंगनवाड़ी’ केन्द्र भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। लोगों को सार्वजनिक परिवहन से यात्रा न करने की सलाह दी गई है।
साथ ही उन्हें भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
इसी बीच, अधिकारियों ने उत्तरी कश्मीर के गांदरबल जिले की नकली हैंड सैनिटाइजर बनाने वाली निर्माण इकाई को सील कर दिया है।
मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते तो फिर राजनीति क्यों आ रहे रजनीकांत? जानें वजह
जानें संसद में कपिल सिब्बल ने क्यों कहा— दिल्ली में भड़की हिंसा के पीछे वायरस
आपको बता दें कि जानलेव कोरोना वायरस स ने दुनिया के 114 देशों को चपेट में ले लिया है। ताजा आंकड़ों के
अनुसार 114 देशों में अब तक 118000 मामले सामने आए हैं।
जबकि कोरोना से 4,291 लोगों की मौत हो चुकी है। भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के 70 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है।
Hindi News / Miscellenous India / लद्दाख में ईरान से लौटे शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद