scriptराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार Ajit Doval ने की भारत-चीन सीमा के हालात की समीक्षा | NSA Ajit Doval reviews situation at India-China Border amid tension | Patrika News
विविध भारत

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार Ajit Doval ने की भारत-चीन सीमा के हालात की समीक्षा

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) ने की हालात की समीक्षा।
हाल ही में फिर चीनी सेना ने की घुसपैठ की नाकाम कोशिश।
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) बुला सकते हैं उच्च स्तरीय बैठक।

NSA Ajit Doval reviews situation at India-China Border amid tension

NSA Ajit Doval reviews situation at India-China Border amid tension

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चल रहे विवाद के बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ( NSA Ajit Doval ) ने मंगलवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ भारत-चीन सीमा पर स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defence Minister Rajnath Singh ) द्वारा आज एक और उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की संभावना है।
यह ताजा घटनाक्रम भारतीय सेना द्वारा शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को लद्दाख में चुशुल के पास पैंगोंग त्सो नदी के दक्षिणी तट के पास भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ करने के चीनी सेना के प्रयास को विफल करने के बाद आया है। भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि इस बीच भारतीय सेना के ब्रिगेड कमांडर की अपने चीनी समकक्ष के साथ चुशुल/मोल्दो में एक बैठक चल रही है।
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा, “29/30 अगस्त की रात को पीएलए के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक चर्चाओं के बावजूद पूर्व की आम सहमति का उल्लंघन किया और भड़काने वाली सैन्य गतिविधियों को अंजाम दिया।
https://twitter.com/ANI/status/1300681896762855426?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि भारत और चीन अप्रैल-मई से चीनी सेना द्वारा फ़िंगर एरिया, गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगरुंग नाला सहित कई क्षेत्रों में किए गए बदलाव को लेकर गतिरोध में हैं। दोनों सेनाओं के बीच गतिरोध इस कदर बढ़ गया था कि बीते 15 जून की रात को हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। वहीं, चीन ने भी यह स्वीकार किया है कि उसके भी सैनिक मारे गए लेकिन अभी तक उनकी संख्या का खुलासा नहीं किया है।
बता दें कि भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दहाड़ ने ड्रैगन के सातवें आसमान पर उड़ने हौसलों को जमीन पर लाकर पटक दिया। इसके बाद चीन ने कहा है कि दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और समर्थन जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर प्रतिक्रिया में चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा था कि चीन, भारत के साथ आपसी विश्वास बढ़ाने और मतभेदों को ठीक से दूर करने के लिए काम करने को तैयार है। दोनों देशों के लिए एक दूसरे का सम्मान करना “सही रास्ता” है।
15 अगस्त को पीएम मोदी ने भारतीय सशस्त्र बलों को मजबूत करने की बात कही थी और कहा था कि देश की क्षेत्रीय अखंडता सर्वोच्च है। मोदी ने लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा, “इतनी आपदाओं के बीच सीमा पर भी देश के सामर्थ्‍य को चुनौती देने के दुष्प्रयास हुए हैं। लेकिन LOC (लाइन ऑफ कंट्रोल) से लेकर LAC (लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल) तक देश की संप्रभुता पर जिस किसी ने आंख उठाई देश की सेना ने, हमारे वीर-जवानों ने उसका उसी की भाषा में जवाब दिया है।”
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz4zz?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Miscellenous India / राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार Ajit Doval ने की भारत-चीन सीमा के हालात की समीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो