सोशल मीडिया पर वायरल इस घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे विमान रनवे पर लैंडिंग के समय फिसलता हुआ दूर तक जा पहुंचा। बेंगलुरु से मुंबई पहुंचा जहाज मालवाहक कंपनी फेडेक्स का यह विमान बेंगलुरु जब रनवे पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था तो पानी भरा होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया। फिसलन इतनी जबरदस्त थी कि विमान रनवे पर पूरी तरह से घूम गया, हालांकि गनीमत रही कि प्लने फिसल कर रनवे से नहीं उतरा।
वहीं, मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने बताया कि विमान फिसलन की तरह किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। विमान में सवार लोग भी पूरी तरह से सुरक्षित उतारे गए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन ने बाद में विमान को रनवे से हटा दिया। हालांकि थोड़े अवरोध के बाद शाम 6 बजे एक बार फिर एयरपोर्ट ऑपरेशन को शुरू कर दिया गया। आपको बता दें कि तूफान निसर्ग को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को शाम सात बजे तक बंद रखा गया था। इस अवधि में न केवल विमानों की आवाजाही प्रतिबंधित रही, बल्कि एयरपोर्ट पर सभी तरह के काम को रोक दिया गया।