सुबह तक अखबारों, टीवी चैनलों, वेबसाइटों पर खबरें आने के बाद पूरे देश भर में एक आंदोलन शुरू हो गया, जिसका नाम था निर्भया। रेप की इस वारदात से आक्रोशित देश के लगभग सभी लोग काफी गुस्से में थे साथ ही वो काफी निराश भी थे। सरकारों ने रेप के खिलाफ कई सख्त कानून बनाए। देश की लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कई फैसले लिए गए। लेकिन हुआ क्या, कुछ नहीं।
दिल दहला देने वाले उस रेप की वारदात को आज 5 साल पूरे हो गए हैं। निर्भया की मां आशा देवी (50) को आज भी अंधेरे से डर लगता है। आशा देवी कहती हैं कि वो जब भी किसी सुनसान रास्ते से गुज़रती हैं तो उन्हें अपनी बेटी के साथ हुई उस दरिंदगी के बारे में ख्याल आने लगते हैं। उन्होंने कहा कि, “ अंधेरे रास्तों को देखकर मुझे ऐसा लगता है कि मेरी बेटी अभी भी अस्पताल में तड़प रही है।” लेकिन सरकारी दावों से बेहद गुस्से में आशा देवी ने कहा कि, “निर्भया कांड के बाद सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए जो भी दावे किए थे, वो सिर्फ पेपरों में ही सिमट कर रह गए हैं। सीसीटीवी लगाए जाने की बात हो या पुलिस की गश्त बढ़ाने की बात हो सब कागज़ों में ही सिमट कर रह गए हैं और बेटियां आज भी दरिंदगी का शिकार होती जा रही हैं।”