scriptदिल्ली में कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का स्वागत, तापमान गिरने की संभावना | New Year 2020 will be welcomed in Delhi with shivring cold | Patrika News
विविध भारत

दिल्ली में कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का स्वागत, तापमान गिरने की संभावना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी
सोमवार 119 साल में दिसंबर महीने का सबसे सर्द दिन दर्ज
रिकॉर्ड ठंड के बाद मंगलवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही

Dec 31, 2019 / 04:08 pm

Mohit sharma

j5.png

दिल्ली में कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का स्वागत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Delhi ) में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है। यहां सोमवार का दिन पिछले 119 साल में दिसंबर महीने का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया।

सफदरजंग में सोमवार को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को इस रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बाद मंगलवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रही।

कोल्ड अटैक की जद में दिल्ली, 34 ट्रेनों में 15 घंटों तक की देरी

untitled.png

आज के दिन सुबह आठ बजे का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, हालांकि कोहरे के बावजूद सूरज की हल्की किरणों के साथ दृश्यता सोमवार की सुबह से बेहतर रही।

देश की राजधानी में वायु गुणवत्ता ( ( Air quality ) में भी सुधार देखने को मिला, हालांकि, सबसे प्रदूषित क्षेत्र माना जाने वाला आनंद विहार ( Anand Vihar ) में वायु गुणवत्ता सूचकांक ( air quality index ) 372 दर्ज किया गया।

जद (यू) के पीके ने भाजपा के सुशील मोदी को बताया परिस्थितियों का उपमुख्यमंत्री

tttttt_1.png

इससे पहले सोमवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था, “सफदरगंज ऑब्जर्वेटरी में पिछले 118 सालों में (1901 से) सबसे कम अधिकतम तापमान 28 दिसंबर 1997 को 11.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

सोमवार को दिन के अंत तक, सन 1901 के बाद से दिल्ली में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, इस दौरान अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नए साल में भी शीतलहर व कड़ाके की ठंड के बने रहने की संभावना है।

 

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली में कड़ाके की ठंड से होगा नए साल का स्वागत, तापमान गिरने की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो