script50 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत | New corona cases lowest after 50 days, 75000 people dead in 20 days | Patrika News
विविध भारत

50 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत

28 मई को, देश में 1,86,364 मामले दर्ज किए गए, अगले दिन यह 1,73,790 और 30 मई को 1,65,553 थे। मौतें भी लगातार चार दिनों से 4,000 से कम हुई हैं। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,80,47,534 है।

May 31, 2021 / 12:04 pm

Saurabh Sharma

coronavirus.jpg

,,

नई दिल्ली। भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड के 2 लाख से कम मामले सामने आए हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,52,734 नए संक्रमित सामने आए। इसके साथ ही 3,128 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी। 9 अप्रैल के बाद से यह सबसे कम संक्रमितों का आंकड़ा है, जब भारत में 1,45,384 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 10 अप्रैल को भारत में 1,52,879 नए मामले दर्ज किए गए।

महानगरों में कम हुए कोरोना के नए केस
अधिकांश मेट्रो शहर अभी भी महामारी की भारी लहरों से जूझ रहे हैं। हालांकि मुंबई और दिल्ली ने इस उछाल को रोक दिया है। दिल्ली में रविवार को 946, मुंबई में 1,066 और बेंगलुरु 4,734 में कोरोना के नए मामले सामने आए। इसके बाद चेन्नई में 2,689 और कोलकाता में 1,830 मामले सामने आए। राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन के उपायों को कम करने के लिए निर्धारित किया गया है, पश्चिम बंगाल ने सख्त उपायों को 15 और दिनों के लिए बढ़ा दिया है। साथ ही तमिलनाडु श्रृंखला को तोडऩे के लिए हर स्तर पर सूक्ष्म प्रबंधन कर रहा है। 47 दिनों में पहली बार दिल्ली में शनिवार को 100 से कम करोरोना के मामले सामने आए। आंध्र प्रदेश ने रविवार को रिकवरी के आंकड़े में 15 लाख का आंकड़ा पार कर लिया।

कुछ इस तरह सामने आए सरकारी आंकड़े
28 मई को, देश में 1,86,364 मामले दर्ज किए गए, अगले दिन यह 1,73,790 और 30 मई को 1,65,553 थे। मौतें भी लगातार चार दिनों से 4,000 से कम हुई हैं। भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,80,47,534 है, जिसमें 20,26,092 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,29,100 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 2,38,022 लोगों को छुट्टी दी गई है, जिससे अब तक कोविड से कुल 2,56,92,342 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 21,31,54,129 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 10,18,076 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 30 मई तक 34,48,66,883 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 16,83,13550 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत
नमूनों की रविवार को जांच की गई।

20 दिनों 75 हजार से ज्यादा मौतें
पिछले 20 दिनों में, भारत में 75,000 से अधिक मौतें हुई हैं। 24 मई को, भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण के कारण तीन लाख मौतों हुई, इस तरह से अमेरिका और ब्राजील के बाद तीन लाख मौतों को पार करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया। भारत ने 21 मई को 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड घातक परिणाम दर्ज किए गए। ये दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोना वायरस के प्रकोप की सूचना के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यह 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और इससे पहले ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौतों को पार कर गया। हफ्तों तक दूसरी लहर से जूझने के बाद, ताजा कोविड मामले 17 मई को पहली बार तीन लाख अंक से नीचे आ गए। यह 7 मई को 4,14,188 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद सामने आए।

Hindi News / Miscellenous India / 50 दिन के बाद देखने को मिले सबसे कम कोरोना के नए मामले, 20 दिनों में 75000 से ज्यादा लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो