scriptSharad Pawar बोले- India को Economic Crisis से निकालने के लिए Manmohan Singh की जरूरत | NCP Chief Sharad Pawar said India needs a Manmohan Singh | Patrika News
विविध भारत

Sharad Pawar बोले- India को Economic Crisis से निकालने के लिए Manmohan Singh की जरूरत

Sharad Pawar ने कहा कि मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए भारत को Manmohan Singh जैसे एक Economic expert की जरूरत
Sharad Pawar ने उन दिनों को याद किया जब 1990 की शुरुआत में देश Financial Crisis से गुजर रहा था और Manmohan Singh वित्तमंत्री थे

Jul 12, 2020 / 11:37 pm

Mohit sharma

Sharad Pawar बोले- India को Economic Crisis से निकालने के लिए एक Manmohan Singh की जरूरत

Sharad Pawar बोले- India को Economic Crisis से निकालने के लिए एक Manmohan Singh की जरूरत

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) के अध्यक्ष शरद पवार ( NCP Chief Sharad Pawar ) ने यहां रविवार को कहा कि मौजूदा वित्तीय स्थिति ( Economic Crisis ) को देखते हुए भारत को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Former Prime Minister Manmohan Singh ) जैसे एक आर्थिक विशेषज्ञ ( Economic expert ) की जरूरत है। पवार ने उन दिनों को याद किया जब 1990 की शुरुआत में देश वित्तीय संकट से गुजर रहा था और मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh )वित्तमंत्री थे और वह एक केंद्रीय मंत्री थे।

…तो BJP में शामिल होंगे Sachin Pilot? राजस्थान में छाया सियासी संकट

uio.png

Vikas Dubey Encounter: मुखबिरी के आरोपी गिरफ्तार SI ने SC दायर में की याचिका, बताया जान को खतरा

पवार ने कहा कि वह मनमोहन सिंह सिंह ही थे जिन्होंने देश को नई दिशा दी और देश को आर्थिक संकट से बाहर निकाला। इसके लिए मैं पूरा श्रेय मनमोहन सिंह और तत्कालीन प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को भी दूंगा। आज देश को उनकी जरूरत है। मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब को अर्थशास्त्रियों से मदद लेने की पहल करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि देश उनका समर्थन करेगा।

राकांपा प्रमुख ने मोदी से विभिन्न पार्टियों के प्रबुद्ध लोगों से सलाह लेने का आग्रह किया। उन्होंेने कहा कि प्रधानमंत्री के आसपास कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें जरा-सा अनुभव नहीं है। पवार ने यह बयान सामना समूह के कार्यकारी संपादक और शिवसेना नेता संजय राउत को दिए साक्षात्कार के दूसरे भाग में दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने मौजूदा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से इस बारे में चर्चा की है, पर उन्होंने कहा, “नहीं, मैं उनसे एकबार भी नहीं मिला और न ही उनसे कोई चर्चा की है। भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश में वित्तीय समस्या के समय कई चुनौतियों हैं और दूसरी पार्टियों के साथ बातचीत जरूरी है, लेकिन यह अभी नहीं हो रहा है।”

 

Hindi News / Miscellenous India / Sharad Pawar बोले- India को Economic Crisis से निकालने के लिए Manmohan Singh की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो