scriptNCB रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के मैनेजर सैमुअल को ले गई आपने साथ, पूछताछ जारी | NCB takes Riya Chakraborty's brother Shouvik and Sushant's manager Samuel, inquiries continue | Patrika News
विविध भारत

NCB रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के मैनेजर सैमुअल को ले गई आपने साथ, पूछताछ जारी

NCB की टीम सुशांत केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
एनसीबी ने रिया और सैमुअल मिरांडा के घर से हार्ड ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अपने कब्जे में लिए हैं।
जांच एजेंसी को शौविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक के सबूत मिले हैं।

Sep 04, 2020 / 02:34 pm

Dhirendra

SSR case

जांच एजेंसी को शौविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक के सबूत मिले हैं।

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोपों की जांच में जुटी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी की। छापेमारी के बाद रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती को एनसीबी अपने साथ ले गई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB ) की एक टीम शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती के घर की तलाशी लेने के लिए पहुंची थी। छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने रिया के घर की तलाशी ली। इसके बाद शौविक चक्रवर्ती को अपने साथ लेकर चली गई। जानकारी के मुताबिक एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का लैपटॉप अपने कब्जे में लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1301765021865656321?ref_src=twsrc%5Etfw
एनसीबी दक्षिण—पश्चिम क्षेत्र के डिप्टी डीजी मुथा एम अशोक जैन ने मुंबई में सैमुअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के आवास पर छापेमारी और तलाशी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि तलाशी के बाद शोविक और सैमुअल मिरांडा को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 67 के तहत नोटिस जारी किया गया है।
ड्रग्स डीलर से लिंक के मिले सबूत

दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को ड्रग्स के इस्तेमाल के आरोपों की जांच में रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के ड्रग्स डीलर के साथ कनेक्शन के सबूत मिले हैं। इससे पहले एनसीबी की दूसरी टीम सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा के घर की तलाशी लेने पहुंची थी। सैमुअल को भी एनसीबी के अधिकारी अपने साथ ले गए हैं।
वहीं, एनसीबी ने रिया और सैमुअल मिरांडा के घर से कुछ हार्ड ड्राइव और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कब्जे में लिए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीबी को रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और गिरफ्तार हो चुके ड्रग डीलर ज़ैद विलात्रा के बीच लिंक मिले हैं।
आईपीएस प्रोबेशनर्स से PM Modi बोले – कोरोना काल में पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने

जैद विलात्रा 2 दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

ड्रग डीलर जैद विलात्रा को एनसीबी ने मुंबई से 1 सितंबर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ में जांच एजेंसी को पता चला कि वो बासित परिहार और सूर्यदीप मल्होत्रा के टच में था। ये दोनों लोग शौविक चक्रवर्ती के संपर्क में थे।
ड्रग्स डीलर ने की थी कैनेबिस की सप्लाई

इस बात की जानकारी मिलने के बाद एनसीबी ( NCB ) ने पहले इन दोनों के साथ शौविक की बातचीत को पुख्ता किया। चैट्स के जरिए विलात्रा की बात सही साबित होने पर रिया और सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की है। ज़ैद विलात्रा ने जांच अधिकारियों को इस बात की भी जानकारी दी कि उसने शौविक और मिरांडा को कैनेबिस सप्लाई की थी।
बच्चों के लिए 5 सितंबर का दिन क्यों बन जाता है Happy Teacher’s Day?

ड्रग्स मामले में अभी तक 3 गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस केस में एनसीबी ने अभी तक कुल तीन गिरफ्तारियां की हैं। इनमें करन, अब्बास और ज़ैद विलात्रा शामिल है। बासित परिहार को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। अब शौविक और सैमुअल को भी एनसीबी ने हिरासत में ले लिया हैं बासित परिहार पर ज़ैद और शौविक, मिरांडा के बीच मिडिलमैन की तरह काम करने का आरोप है।

Hindi News / Miscellenous India / NCB रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के मैनेजर सैमुअल को ले गई आपने साथ, पूछताछ जारी

ट्रेंडिंग वीडियो