विविध भारत

नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन

उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी
गर्मी को लेकर रोज भविष्यवाणियां कर रहा मौसम विभाग
नौतपा के दौरान गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है

Jun 04, 2019 / 03:54 pm

Mohit sharma

नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन

नई दिल्ली। उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में गर्मी का कहर जारी है। सुबह से पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। धूप और तपिश का आलम यह है कि कूलर और पंखों ने भी काम करना बंद कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग भी तापमान और गर्मी को लेकर रोजना नई-नई भविष्यवाणियां कर रहा है। एक जहां बढ़ते तापमान को लेकर वैज्ञानिक अपने कारण बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग मौसम में इस बदलावा को लेकर कई तरह की व्याख्याएं कर रहे हैं। पंचांग के आधार ज्योतिष विद्या से जुड़े ये लोग इस नौतपा बता रहे हैं। उनका कहना है कि नौतपा के दौरान गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है।

यह खबर भी पढ़ें— लोकसभा चुनाव में हार के बाद टीडीपी नेता दिवाकर रेड्डी ने छोड़ी राजनीति

 

यह खबर भी पढ़ें— बिहार: खगड़िया में बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत

गरमी से बिगड़े हालात

घर हो या बाहर लोगों का पसीना थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिलहाल लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिलता दिखाई नहीं पड़ रहा है। हालांकि हर रोज बढ़ती जा रही गर्मी के कारण लोग बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन मौसम विभाग ने यह साफ कर दिया है कि अगले 5 दिनों तक उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इसके साथ ही देश भर के अलग-अलग इलाकों में आंधी और गर्म हवाओं का दौर जारी रहेगा।

यह खबर भी पढ़ें— केरल में जानलेवा निपह वायरस की पुष्टि, लक्षण दिखते ही ऐसे करें बचाव

hot weather

यह खबर भी पढ़ें— भारतीय वायुसेना के लापता AN-32 प्लेन का सुराग नहीं, खोज में जुटे सुखाई विमान

क्या हैं नौतपा

दरअसल, 9 दिनों तक लगातार बढ़ते तापमान को नौतपा कहा जाता है। गर्मी के मौसम नौतमा के दिनों में पृथ्वी सूर्य के सबसे अधिक नजदीक पहुंच जाती है। इसकी वजह से तापमान अपने शिखर पर होता है। इसके साथ ही नौतपा का मानसून से भी संबंध बताया जाता है। जानकारी के अनुसार अगर नौतपा में अधिक गर्मी होती है तो उस वर्ष मानसून भी अच्छा होता है।

यह खबर भी पढ़ें— मौसम विभाग का अलर्ट: गर्मी में अभी और तपेगा उत्तर भारत, 5 दिनों तक बारिश के नहीं कोई आसार

 

hot weather

PM मोदी की TEA पार्टी में भड़क गईं थीं अनुप्रिया पटेल, महेंद्रनाथ के मनाने पर हुईं समारोह में शामिल

नौतपा 25 मई से 3 जून के बीच

इस साल यानी 2019 में नौतपा 25 मई से 3 जून के बीच पड़ा है। यही नहीं नौतपा का अपना एक गणित और पंचांग भी है। पंचांग के अनुसार जैसे ही सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, वैसे ही नौतपा की शुरुआत हो जाती है। ज्योतिष विज्ञान में नौतपा के जिक्र के अनुसार इस दौरान सूर्य मंगल, बुध तीनों शनि से समसप्तक योग में होते हैं। यही वजह है कि पृथ्वी के तापमान में बढ़ोतरी होती है।

 

 

Hindi News / Miscellenous India / नौतपा के ताप से तप रही धरती, ज्योतिष विज्ञान से बढ़ते तापमान की ये है कनेक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.