दिल्ली की तरफ बढ़ते खतरे की नासा ने जारी की तस्वीर
दरअसल, नासा ने सोमवार को एक तस्वीर जारी की है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की वजह से उठा धुंआ लगातार दिल्ली और आसपास के इलाकों की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना दूभर हो जाएगा। माना जा रहा है दिवाली के आसपास और दिवाली के बाद स्मॉग की समस्या गंभीर हो जाएगी।
पंजाब में लगातार जलाई जा रही है पराली नासा के द्वारा सैटेलाइट के जरिए जारी की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि लाल-लाल डॉट से भरी तस्वीर खतरे की ओर इशारा करती है। तस्वीर में जो लाल डॉट दिख रहे हैं वो पूरे पंजाब के खेतों में लगी हुई आग है। यहां किसान बड़े पैमाने पर पराली जला रहे हैं। तस्वीर में दिख रहा है कि पूरा पंजाब ऐसे निशानों से भरा हुआ है। ये वो इलाके हैं जहां किसान पराली जला रहे हैं।