scriptनरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाश राठौर की जमानत याचिका पर फैसला कल के लिए सुरक्ष‍ित रखा | Naroda Patiya case Supreme Court reserve decision Prakash Rathore bail | Patrika News
विविध भारत

नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाश राठौर की जमानत याचिका पर फैसला कल के लिए सुरक्ष‍ित रखा

गुजरात हाईकोर्ट ने सजा कर दी थी कम
बाबू बजरंगी ने फैसले के खिलाफ अपील की थी
दोषी प्रकाश राठौर ने भी की थी जमानत देने की अपील

Mar 12, 2019 / 02:14 pm

Dhirendra

sc

नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाश राठौर की जमानत याचिका पर फैसला कल के लिए सुरक्ष‍ित रखा

नई दिल्‍ली। गुजरात के नरोदा पाटिया दंगा मामले में शामिल दोषियों में से एक प्रकाश राठौड़ की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इसके बाद शीर्ष अदालत ने अपना फैसला बुधवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
CWC की बैठक से पहले साबरमती आश्रम पहुंची राहुल, प्रियंका और सोनिया, प्रार्थना सभा जारी

5 दिन पहले बाबू बजरंगी को मिली थी जमानत
2002 में बहुचर्चित नरोदा पाटिया दंगे के मामले के दोषी बजरंग दल के बाबू बजरंगी को पांच दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। बाबू बजरंगी ने स्वास्थ्य आधार पर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इससे पहले बाबू बजरंगी को 21 साल की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले इसी साल जनवरी में नरोदा पाटिया दंगे के मामले में सजा काट रहे चार दोषियों उमेश भाई भारवाड, राजकुमार, हर्षद और प्रकाशभाई राठौड़ को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
अमरीकी NSA बोल्‍टन का बड़ा बयान, पाकिस्तान ने आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का दिया भरोसा

हाईकोर्ट ने सजा कर दी थी कम
इससे पहले वर्ष 2018 में गुजरात हाईकोर्ट ने बाबू बजरंगी को दोषी करार देते हुए उसे 21 साल की जेल की सजा सुनाई थी। इससे पहले विशेष अदालत की ओर से बाबू बजरंगी को जिंदगी की आखिरी सांस तक कारावास की सजा सुनाई गई थी, लेकिन हाईकोर्ट ने सजा घटाकर 21 साल की जेल कर दी थी। गुजरात हाईकोर्ट ने इसी मामले में फैसला सुनाते हुए चार दोषियों को 10 साल की सजा सुनाई थी। बता दें कि 2002 के इस नरसंहार में कुल 97 लोग मारे गए और 33 लोग जख्मी हो गए थे। बाबू बजरंगी ने हाईकोर्ट के फैसले को भी चुनौती दी थी।

Hindi News / Miscellenous India / नरोदा पाटिया केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रकाश राठौर की जमानत याचिका पर फैसला कल के लिए सुरक्ष‍ित रखा

ट्रेंडिंग वीडियो