गुजरात के नरोदा पाटिया दंगा मामले में शामिल दोषियों में से एक प्रकाश राठौड़ की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आपको बता दें कि साल 2002 के बहुचर्चित नरोदा पाटिया दंगा मामले में दोषी बजरंग दल के बाबू बजरंगी को छह दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत दी थी। बाबू बजरंगी ने स्वास्थ्य आधार पर कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी। इससे पहले बाबू बजरंगी को 21 साल की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले इसी साल जनवरी में नरोदा पाटिया दंगे के मामले में सजा काट रहे चार दोषियों उमेश भाई भारवाड, राजकुमार, हर्षद और प्रकाश भाई राठौड़ को सुप्रीम कोर्ट ने दोषी करार दिया था।