COVID-19: ‘सुशासन बाबू’ के राज में ठेले पर Corona Warrior, Lalu Yadav ने Nitish Kumar को घेरा
यहां बुधवार को तीन मंजिला इमरात का एक हिस्सा ढह गया। हालांकि यह बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है। इस घटन में दो लोगों के घायल होने की सूचना है। जबकि पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
दमकलकर्मियों के साथ-साथ NDRF की एक टीम को भानुशाली बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए भेजा गया है। लोगों को ट्रॉली की मदद से बिल्चिंग से बाहर निकाला जा रहा है।
तीन महीने तक सिर में घुसे तीर के साथ भटकती रही बत्तख, फिर ऐसे मिला नया जीवन
इस इमारत के गिरने के बाद शिवसेना के सांसद अरविंद सावंत का बयान आया है। सांसद ने कहा कि यहां रिपेयरिंग का काम चल रहा था , जिसकी वजह से ये घटना हुई है। बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार दोनों ही घटनाएं मुंबई में हो रही भारी बारिश के बीच हुई हैं।
बीएमसी अफसरों ने बताया कि अदनवाला इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल का हिस्सा ढह गया है। मौके पर बायर ब्रिगेड की टीम के साथ एंबुलेंस को भी लगाया गया है। राहत व बचाव कार्य जारी है। बीएमसी ने कहा कि इस हादसे में दो लोगों को चोटें आईहैं, जिनकों नजदीक के ही एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही फायर सर्विस के लोगों को पांच लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
Rajasthan political crisis: संकट में Sachin Pilot को आई इस दोस्त की याद, मदद के लिए किया फोन
बीएमसी ने बताया कि महाराष्ट्र गृह निर्माण एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की इस इमारत में फिलहाल 20 परिवार रह रहे थे। एहतियात बरतते हुए सभी परिवारों को पश्चिमी उपनगर के कैंपों में शिफ्ट कर दिया गया है। बीएमसी के अनुसार मुंबई में बारिश के चलते घर व इमारतों की दीवार ढहने की तीन अन्य घटनाएं भी हुईं हैं। हालांकि इन घटनाओं में अभी किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।