मुंबई। मुंबई के लाल बहादुल मार्ग पर मंगलवार को दो इमारतें धराशायी हो गईं। इस घटना में 12 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है जबकि करीब 30 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। मामले के तुरंत बाद से ही प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू दिया। इमारत में फंसे 9 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि अन्य लोगों को निकालने के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी है। यह भी पढ़ें; NIA का खुलासा, ट्रेन हादसों के पीछे ISI का हाथ 15 साल पुरानी थी इमारत जानकारी के मुताबिक इमारत 15 साल पुरानी थी। हादसे के वक्त इमारत के नीचे अवैध निर्माण का काम चल रहा था। इस इमारत में 16 फ्लैट हैं और ग्राउंड फ्लोर पर एक नर्सिंग होम भी चला रहा था। हादसे की कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। #FirstVisual Mumbai: Residential building collapsed in Ghatkopar. More than 8 people feared trapped. pic.twitter.com/e9Y99UZFhY— ANI (@ANI_news) 25 July 2017 दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर वहीं बचाव कार्य के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। डीसीपी सचिन पाटिल के मुताबिक दमकल के अलावा आपदा प्रबंधन की टीम भी बचाव कार्य में जुटी है। प्रशासन ने इलाके की बिजली की सप्लाई को बंद कर दिया गया है ताकि टूटे हुए तारों की वजह से कोई हादसा नहीं हो सके।