scriptमुंबई: एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत | Mumbai: 11 new coronavirus patients in Dharavi slum area | Patrika News
विविध भारत

मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3000 के पार
धारावी स्लम एरिया में कोविड-19 के 11 नए मामले मिले

Apr 16, 2020 / 03:56 pm

Mohit sharma

मुंबई: धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत

मुंबई: धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। सबसे बुरा हाल देश के महाराष्ट्र राज्य का है।

यहां अब तक कोरोना वायरस ( Coronavirus outbreak ) के 3081 मामले सामने आ चुके हैं। आज यानी गुुरुवार को राज्य में कोरोना के 165 नए केस दर्ज किए गए। इसमें 107 केस अकेले केवल मुंबई से हैं।

वहीं, मुंबई स्थित एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी ( Dharavi slum area ) में कोरोना के 11 नए मरीज पाए गए हैं। इसके साथ ही धारावी में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है।

यहां अब तक 8 लोग इस जानलेवा बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।

PM मोदी ने दिए इम्यूनिटी बढ़ाने के टिप्स, आयुष मंत्रालय के निर्देशों का पालन करने की अपील

p.png
भारत में कोरोना वायरस के मरीज
क्रम संख्याराज्य मरीज
1उत्तर प्रदेश736
2पश्चिम बंगाल231
3उत्तराखंड30
4पंजाब186
5उड़ीसा60
6मध्यप्रदेश987
7केरल388
8कर्नाटक289
9जम्मू एवं कश्मीर300
10हिमाचल35
11हरियाणा200 के पार
12गुजरात766
13दिल्लीदिल्ली
14आंध्र प्रदेश525
15बिहार70
a1_2.png

लॉकडाउन 2.0: PM मोदी की अपील- लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें

भारत में कुल 12,380 मामले

भारत में कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,380 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा, “वर्तमान में 10,477 लोग महामारी से पीड़ित हैं, जबकि उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 1488 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

वहीं कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में 414 लोगों की मौत देखने को मिली है।

href="https://www.patrika.com/miscellenous-india/lockdown-2-pm-modi-told-to-essentially-use-homemade-face-cover-or-mask-6000268/" target="_blank" rel="noopener">Lockdown-2: PM ने दिया कोरोना से बचाव का मंत्र- न लांघें सामाजिक दूरी की लक्ष्मण रेखा

Hindi News / Miscellenous India / मुंबई: एशिया की सबसे बड़ी स्लम धारावी में कोरोना के 11 नए मरीज, अब तक 8 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो