मॉब लिंचिंग: चोरी के केस में छापेमारी करने गए पुलिस अधिकारी को पीट-पीटकर मारा डाला
अश्विनी कुमार बिहार में पूर्णिया जिले के जानकीनगर थाना स्थित अभयराम चकला पंचायत के पांचू मंडल टोला के रहने वाले थे। हालांकि, अश्विनी कुमार की मां उर्मिला देवी पटना में बहू मीनू स्नेहलता और बच्चोंं के साथ रहती थीं। अश्विनी कुमार के पिता का देहांत कुछ वर्ष पहले हो गया था। अश्विनी किशनगंज जिले में टाउन थाने में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे। शुक्रवार देर रात वह चोरी के एक मामले में छापेमारी करने गए थे, जहां बदमाशों ने पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।बहरहाल, अश्विनी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा, तो परिजन आक्रोशित हो गए। उनके मुताबिक, अश्विनी की हत्या साजिश के तहत हुई है। अगर अश्विनी के साथ छापेमारी करने गए पुलिसकर्मी घटना के वक्त फायरिंग किए होते, तो उनकी इंस्पेक्टर की हत्या नहीं होती।